कन्नौज(अवनीश कुमार तिवारी)सकरीपुरवा में धूमधाम से मनाया माता का जागरण

कन्नौज

सकरीपुरवा में धूमधाम से मनाया माता का जागरण

अवनीश कुमार तिवारी


कन्नौज सदर विकास खंड के अंर्तगत गत सकरीपुरवा गांव में ब्रह्मदेव सेवा समिति के द्वारा माता के जागरण का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर सदर ब्लॉक प्रमुख रामू कठेरिया में पहुंचकर फीता काटा।ततपश्चात माता की पूजा अर्चना की गयी।कार्यक्रम की शुरुआत हुई।जागरण के दौरान पहली झांखी गणेश  जी की निकाली गई।जिसे देखने के लिये हजारो की संख्या भक्त पहुंचे।जागरण में भव्य एवं दिव्य झाकियां निकाली गई।प्रातः काल में तारा रानी के कथा के साथ जागरण सम्पन्न हुआ ।और माता को हलुआ चना को भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया।इस कार्यक्रम में अनिल कुशवाहा,लक्षमण  रमेश ,लालाराम,रकुमार, राजीव रिंकू ,पिंटू,कपिल,अरुण,अमित,संजय,कमलेश सुरेश समस्त कुशवाह परिवार के सदस्य रहे मौजूद।

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय