प्रतापगढ़(प्रभाकर राय)आबादी‌ की जमीन पर कब्जा करने के नीयत‌ से पड़ोसी लगा रहा है बेवजह आरोप

*ब्रेकिंग, प्रतापगढ़*

*देव प्रभात समाचार न्यूज़ चैनल प्रभाकर राय पत्रकार प्रतापगढ़*

*लालगंज, प्रतापगढ़ ।* आबादी‌ की जमीन पर कब्जा करने के नीयत‌ से पड़ोसी लगा रहा है बेवजह आरोप ।

रामअचल शुक्ल द्वारा पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र मे बताया गया है कि जमीनी मामले को लेकर पडोसी निकाल रहा है खुन्नस व फर्जी मुकदमे मे फंसाने की रच रहे हैं कूट रचित साजिश । 

          पीड़ित ने बताया कि पड़ोसी का बेटा विगत कई दिनों से गायब है जिसका मुझसे कोई लेना देना नही है बावजूद इसके लगाया जा रहा है आरोप । पीड़ित के मुताबिक एक वर्ष पूर्व भी उक्त लड़का हुआ था गायब जो काफी दिनों बाद बैंगलोर मे किसी‌ रिश्तेदार के यहां से हुआ था बरामद ।

*मामला लालगंज कोतवाली क्षेत्र के देवली ग्राम सभा के नखासा का ।*

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय