प्रतापगढ़(प्रभाकर राय)आबादी की जमीन पर कब्जा करने के नीयत से पड़ोसी लगा रहा है बेवजह आरोप
*ब्रेकिंग, प्रतापगढ़*
*देव प्रभात समाचार न्यूज़ चैनल प्रभाकर राय पत्रकार प्रतापगढ़*
*लालगंज, प्रतापगढ़ ।* आबादी की जमीन पर कब्जा करने के नीयत से पड़ोसी लगा रहा है बेवजह आरोप ।
रामअचल शुक्ल द्वारा पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र मे बताया गया है कि जमीनी मामले को लेकर पडोसी निकाल रहा है खुन्नस व फर्जी मुकदमे मे फंसाने की रच रहे हैं कूट रचित साजिश ।
पीड़ित ने बताया कि पड़ोसी का बेटा विगत कई दिनों से गायब है जिसका मुझसे कोई लेना देना नही है बावजूद इसके लगाया जा रहा है आरोप । पीड़ित के मुताबिक एक वर्ष पूर्व भी उक्त लड़का हुआ था गायब जो काफी दिनों बाद बैंगलोर मे किसी रिश्तेदार के यहां से हुआ था बरामद ।