कन्नौज(अवनीश कुमार तिवारी)अवैध कब्जे के संबंध में इच्छा मृत्यु के लिए जिलाधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र , लगाई न्याय की गुहार



अवैध कब्जे के संबंध में इच्छा मृत्यु के लिए जिलाधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र , लगाई न्याय की गुहार


 कन्नौज।छिबरामऊ के तहसील के गांव रसूलपुर गांव के निवासी आनंद तिवारी पुत्र शिव लखन तिवारी जिला अधिकारी कार्यालय में पहुंच कर  प्रार्थना पत्र दिया। पीड़ित ने बताया कि हमारे पड़ोसी शिवानंद पुत्र श्याम बिहारी ने लेखपाल कौशल पांडे के साथ  लेनदेन  कर   हमारी पुरानी आवासीय भूमि, जिसमें गांव बसा होता है 6 बटा 2 की  ,जिसमें प्रार्थी की बाउंड्री अंदर शौचालय जामुन पेड़ आदि मौजूद है। जिस पर क्षेत्रीय लेखपाल कौशल पांडे ने हमारी माता जी के सादे कागज में अंगूठा लगवा लिया और मेरी जमीन विपक्षी को कब्जा करा दी।  इसके लिए कई बार धरना प्रदर्शन किया ।अधिकारियों के चक्कर लगाने के बाद जब  कोई सफलता नहीं मिली । वही छिबरामऊ एसडीएम द्वारा कब्जे से मुक्त कराए जाने के लिए भी आदेश जारी किया था। उनके आश्वासन के बाद जिला अधिकारी द्वारा भी आश्वासन दिया गया । उन्होंने कहा था कि दीपावली के बाद जमीन को कब्जा मुक्त करा दिया जाएगा। 3 महीने बीत जाने के बाद भी जमीन को कब्जा मुक्त नहीं कराया गया और अधिकारियों के चक्कर काटने के बाद परेशान होकर इच्छामृत्यु की जिला अधिकारी से गुहार लगाई है। पीड़ित ने धरना प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी से अपनी जमीन को कब्जा मुक्त कराए जाने की बात रखी है।

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय