अयोध्या(संदीप श्रीवास्तव)महाराणा प्रताप भवन का हुआ भव्य उद्धघाटन

महाराणा प्रताप भवन का हुआ भव्य उद्धघाटन

अयोध्या 
5 अप्रैल ।नगर के मध्य कृपाशंकर सिंह तुलसी देवी शिक्षा एवं सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निर्मित महाराणा प्रताप भवन का भव्य उद्घाटन गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र से विधायक अभय सिंह के हाथों संपन्न हुआ ट्रस्ट के अध्यक्ष व शिक्षाविद डॉ एचबी सिंह ने बताया महाराणा प्रताप भवन विगत 2 वर्षों से बनकर तैयार था परंतु कोरोना काल के चलते उद्घाटन संभव नहीं हुआ था आज वह घड़ी आ गई है जब सर्व समाज के आदर्श के रूप में चिन्हित राष्ट्र गौरव महाराणा प्रताप जैसी विभूति के नाम पर निर्मित महाराणा प्रताप भवन का उद्घाटन विधायक अभय सिंह द्वारा संपन्न हुआ।
       ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री सिंह ने बताया इस भवन का प्रमुख उद्देश्य क्षत्रिय समाज सहित अन्य संवर्गों के कमजोर लोगों के शादी विवाह हेतु विशेष सुविधा प्रदान कर महाराणा के आदर्शों को युवा शक्ति में संचरण करना।
      कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व पुलिस अधीक्षक प्रीतम सिंह व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोसाईगंज विधानसभा से विधायक अभय सिंह रहे व संचालन अयोध्या धाम समिति के अध्यक्ष संजय महिंद्रा ने किया ।
      कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद के सदस्यों सहित अयोध्याधाम समिति के सदस्यों ने शिरकत किया इसके अतिरिक्त केटी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम सिंह, प्रबंधक डॉ राना रोहित सिंह पूर्व पुलिस अधीक्षक प्रीतम सिंह सहित कई गणमान्य लोगों नें शिरकत किया।

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय