कन्नौज(अवनीश कुमार तिवारी)कन्नौज पुलिस महिला सुरक्षा दल ने क्षेत्र में महिलाओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया
Get link
Facebook
X
Pinterest
Email
Other Apps
कन्नौज
कन्नौज पुलिस महिला सुरक्षा दल ने क्षेत्र में महिलाओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया
अवनीश कुमार तिवारी
महिला थाना पुलिस की महिला सुरक्षा दल ने क्षेत्र में भ्रमण कर /छात्राओं को महिला सुरक्षा/सशक्तिकरण हेतु उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान* से अवगत कराते हुए उन्हें किसी भी प्रकार की पुलिस सहायता हेतु वीमेन पावर लाइन 1090/ UP112 / ऑपरेशन कवच के बारे में बताया गया
भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति पूर्वांचल विश्वविद्यालय में मनाया गया विश्व हिंदी दिवस जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति सभागार में मंगलवार को विश्व हिंदी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि भाषा का अपना एक संसार है किसी भी विषय का विस्तार बिना भाषा के असंभव है। उन्होंने कहा कि हमारी भाषा समृद्ध है इसे बोलने में कोई हिचक नहीं होनी चाहिए। विश्व में हिन्दी का विकास करने और एक अंतरराष्ट्रीय भाषा के तौर पर इसे प्रचारित-प्रसारित करने के उद्देश्य से विश्व हिन्दी सम्मेलनों की शुरुआत की गई। प्रथम विश्व हिन्दी सम्मेलन 10 जनवरी 1975 को नागपुर में आयोजित हुआ था, इसीलिए इस दिन को विश्व हिन्दी दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर तकनीक के साथ हिंदी पर अपनी गहरी समझ रखने वाले प्रोफेसर रवि प्रकाश ने हिंदी के काल को विस्तार से समझाया और कहा कि आजादी की लड़ाई में भी कवियों का विशेष योगदान था। उन्होंने अनुनासिक, अनुस्वार, अलंकार समेत हिंदी व्याकरण को विस्तार से समझाया। कुलसचिव महेंद्र कुमार ने गद्य, पद्य, दोहा, सोरठा, ...
ग्राम्यांचल में शिक्षा का विकास है प्रार्थमिकता फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा देवप्रभात समाचार/अखिलेश तिवारी सुल्तानपुर।फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर श्री अलख पाण्डेय जी का आगमन स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन श्री आनंद सावरण के निज निवास सुलतानपुर पर हुआ। संस्था शिक्षा के जगत में उजाला फैलाने वाले और आज के युवाओं को एक अच्छी एवं सस्ती शिक्षा देने के उद्देश्य से कार्य कर रही है फिजिक्स वाला के फाउंडर अलख पाण्डेय जी से स्नेहिल मुलाकात के साथ शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ी कई गहन मुद्दों पर विशेष चर्चा हुई बताते चलें कि फिजिक्स वाला की संस्था बहुत ही कम समय में एक अच्छी संस्था के रूप में भारत में व भारत के बाहर भी यूनिकॉर्न कंपनी के रूप में साबित हुई है संस्था 2015 में शिक्षा के क्षेत्र में यूट्यूब के माध्यम से कार्य करना शुरू की और फिजिक्स वाला के यूट्यूब चैनल पर लगभग 2 मिलीयन सब्सक्राइबर्स जुड़ चुके हैं और इस संस्था ने युवाओं की इस पीढ़ी में शिक्षा की एक अलग अलख...
मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय प्रतापगढ़ जिले के अंतू थाना क्षेत्र के राजापुर रैनिया ग्राम में मनीष मिश्र एडवोकेट का जन्म 15 दिसंबर 1998 को साधारण परिवार में हुआ था, मनीष मिश्र ने इंटर कॉलेज छतरपुर प्रतापगढ़ से हाईस्कूल की पढ़ाई की तथा इंटरमीडिएट की शिक्षा भगवान् दीन दूबे इंटरमीडिएट कॉलेज पहाड़पुर प्रतापगढ़ से प्राप्त की तथा विधि स्नातक की पढ़ाई कमला नेहरू विधि संस्थान सुल्तानपुर (उ. प्र.) से की, मनीष मिश्र एडवोकेट वर्तमान में प्रतापगढ़ जिला न्यायालय में विधि व्यवसाय करते हैं,