इसौली(प्रदीप पांडेय)सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय में स्वास्थ्य मेले का आयोजन

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  बल्दीराय  में स्वास्थ्य मेले का आयोजन
बल्दीराय- सुलतानपुर, 
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित किये जा रहे ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले के क्रम में आज बृहस्पतिवार को  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया।मेले का शुभारंभ इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर खान व मुख्य चिकित्साधिकारी सुलतानपुर डॉ डी के त्रिपाठी ने फीता काटकर व माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया।इस मौके पर विधायक ने कहा कि क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ ही सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाना ही हमारी प्राथमिकता है। क्षेत्र का कोई भी गरीब तबके का व्यक्ति स्वास्थ विभाग की योजनाओं से वंचित न रहे इसके लिए अधिकारी  संज्ञान ले। स्वास्थ्य मेले जैसे आयोजनों से जनता को सीधे और तुरंत लाभ मिलता है।उन्होंने मेले में लगे विभागों के स्टाल पर सुविधाओं को देखा और कहा कि ऐसे मेलों का आयोजन 8 -10 गाँवों को लेकर छोटे मगर प्रभावी स्तर पर भी होना चाहिए।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डी के त्रिपाठी ने बताया कि स्वाथ्य मेले के अंतर्गत लोगों का रजिस्ट्रेशन कर सेवाएं दी गई।मेले के तहत सामान्य चिकित्सा,मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार कल्याण, मोतियाबिंद की जांच, आंख,कान, नाक एवं गले की जांच, ओरल हेल्थ सम्बन्धी जांच एवं चिकित्सीय परामर्श की सुविधाएं दी जा रही हैं।सी.एम.ओ. ने बताया कि  बल्दीराय में पांच गर्भवती महिलाओं को लोहे की कड़ाही और गुड-चना व फल से भरी टोकरी भी वितरित करते हुए अन्न प्राषन, व कढ़ाई दान कार्यक्रम भी सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम में पांच सफाई कर्मियों को उनके बेहतर कार्य के लिए विधायक  मोहम्मद ताहिर खान ने शाल भेंट कर सम्मानित भी किया।प्रगतिशील किसान काशी प्रान्त आंटा मिल के प्रोपराइटर जमील अहमद ने मुख्यातिथि इसौली विधायक ताहिर खान को माल्यार्पण कर स्वागत किया।मेले में लगे स्टाल के निरीक्षण के समय प्रगतिशील किसान जमील अहमद ने विधायक ताहिर खान,मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ डी के तिवारी व अन्य अधिकारियों को अपने उत्पाद से काला नमक चावल,काला गेंहूँ आंटा,देशी जीरा इलायची मिक्स स्पेशल सत्तू भेंट किया। प्रांतीय रक्षक दल ने पांच उत्कृष्ट खिलाड़ियों को खेल किट भेज किया।स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ.अरविन्द वर्मा मेले में पहुँचे और व्यवस्थाओं को देखा।मेले में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी लक्ष्मण सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक संतोष कुमार यादव,एडिशनल सी एम ओ डॉ राधा बल्लभ प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी आर.के.राव, सी.एच.सी. के चिकित्सक, बाल विकास परियोजना अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय के प्रभारी डॉ राजेश कुमार  फार्मासिस्ट  यस एन मिश्र,खण्ड विकास अदिकारी डॉ राजेश कुमार,खण्ड शिक्षा अधिकारी मनोजीत राव,सी डी पी ओ श्रीमती उषा सिंगज,आशीष शुक्ला मुख्य सेविका,आशा, ए.एन.एम.व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,प्रमुख प्रतिनिधि जय सिंह,ग्राम प्रधान श्रीपाल पासी सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।कर्मराज शर्मा बल्दीराय

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय