कन्नौज(अवनीश कुमार तिवारी)विद्यालय में बाल बाउंड्री ना होने से गांव के लोगों ने किया प्रदर्शन , विद्यालय के पास बना तालाब कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा



विद्यालय में बाल बाउंड्री ना होने से गांव के लोगों ने किया प्रदर्शन , विद्यालय के पास बना तालाब कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा।


अवनीश कुमार तिवारी

हसेरन क्षेत्र के ग्राम पंचायत मढपुरा के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय महादेवरा  मे  विद्यालय की बाल बाउंड्री ना होने से गांव के लोगों ने प्रदर्शन कर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने इसकी कई बार शिकायत शिक्षा विभाग से भी की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। एक ही विद्यालय में अध्यापक बच्चों को शिक्षा देने का काम कर रहे हैं। विद्यालय के पास गहरा तालाब बना हुआ है। विद्यालय के आसपास बच्चे खेलते देखी जा सकती है। गांव के लोगों को कभी भी बड़ा हादसा होने का डर सता रहा है। 

गांव की सुखदेवी , रामकली , शशि देवी , पूनम , सुमन , नीरज , शिव कुमार  , सुरेंद्र सिंह , कौशलेंद्र कुमार,  दिवारी लाल , मनफूल  ,धीर सिंह , संतोष कुमार , राकेश कठेरिया , पप्पू कनौजिया सहित काफी संख्या मे लोगों ने  विद्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। बाल बाउंड्री बनाए जाने की मांग उठाई।

वही गांव के कमलेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया करीब 3 दिन पहले हम विद्यालय के पास से निकल रहे थे। कुछ बच्चे खेल खेल रहे थे। विद्यालय में बाल बाउंड्री ना होने से पास के बने तालाब मे एक बच्चा गिर गया। हम दौड़कर पहुंचे बच्चे को सकुशल बाहर निकाला। कहीं ना कहीं विद्यालय में पढ़ रहे छात्रों के लिए खतरा मंडरा रहा है। 

वही गांव के किशन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया विद्यालय के आसपास बाल बाउंड्री नहीं है शिक्षकों का अभाव है। विद्यालय में एक ही शिक्षक शिक्षा देने का काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया विद्यालय के पास गहरा तालाब बच्चों के लिए खतरा बना हुआ है।

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय