कन्नौज(अवनीश कुमार तिवारी)भू माफियाओं को छोड़कर गरीबों की चन्नी गिराने में लगा बाबा का बुलडोजर।



भू माफियाओं को छोड़कर गरीबों की चन्नी गिराने में लगा बाबा का बुलडोजर।

अवनीश कुमार तिवारी

भू माफियाओं को छोड़कर गरीबों की चन्नी गिराने में लगा बाबा का बुलडोजर मामला तारीख ग्राम थाना क्षेत्र के खजुरिया नगला का है जहां 5 दिन पहले धर्मपाल और रामचंद्र के घर के सामने बनी जानवरों की चन्नी जिसको प्रधान और लेखपाल की मिलीभगत से एसडीएम से शिकायत कर अवैध कब्जा बताकर बाबा का बुलडोजर चलवा दिया गया जबकि जिस जगह पर चन्नी बनी थी उसी जगह पर कानून को का आदेश जारी था कि इस जगह पर कोई रास्ता नहीं है इसके होने के बावजूद भी जबरदस्ती गरीब की नांद पर चलवा दिया बाबा का बुलडोजर वहीं चर्चा का विषय बना हुआ है कि ग्राम पंचायत तिलक सराय में कई जगह अवैध कब्जा होने के बाद भी बाबा का बुलडोजर सबसे पहले गरीब की चुन्नी पर ही चल गया ऐसा क्या हुआ यह तो लेखपाल और प्रधान ही बता सकते हैं क्या गरीब लोगों ने बाबा को वोट देकर कोई गलत किया जिसका खामियाजा उन्हें अपना जानवरों का आशियाना गिरवा कर भुगतना पड़ रहा है इससे भी शिकायत करता हूं का पेट नहीं भरा तो बीती रात लड़ाई झगड़े में फर्जी प्रार्थना पत्र तालग्राम थाने में देकर पीड़ित पक्ष को पक्ष को बंद करवा दिया वाह रे प्रशासन वहीं दूसरी जगह अवैध जगह पर बना मकान खड़ा का खड़ा रह गया और चन्नी पर बुलडोजर गयाअब क्या गरीबों पर ही चलेगा बाबा का बुलडोजर और भू माफियाओं पर प्रशासन कार्यवाही करने को शायद डरता नजर आ रहा है

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय