कन्नौज(अवनीश कुमार तिवारी)अवैध शराब पर चला अभियान , छापामारी कर करीब 500 लीटर लहन किया नष्ट
कन्नौज
अवैध शराब पर चला अभियान , छापामारी कर करीब 500 लीटर लहन किया नष्ट
अवनीश कुमार तिवारी
हसेरन ।इंदरगढ़ के जगतापुर गांव मे अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाकर छापामारी की गई।गांव के गिहार बस्ती मे पुलिस ने छापामारी के दौरान करीब 500 लीटर लहन नष्ट किया। पुलिस को आता देख गांव में अफरा-तफरी मच गई ,मौके से लोग फरार हो गए। पुलिस जांच में जुटी। अवैध शराब बनाने वालों की तलाश की जा रही है।