कन्नौज(अवनीश कुमार तिवारी)अवैध शराब पर चला अभियान , छापामारी कर करीब 500 लीटर लहन किया नष्ट

कन्नौज

अवैध शराब पर चला अभियान , छापामारी कर करीब 500 लीटर लहन किया नष्ट 


अवनीश कुमार तिवारी

 हसेरन ।इंदरगढ़ के जगतापुर गांव मे अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाकर छापामारी की गई।गांव के  गिहार बस्ती मे पुलिस ने छापामारी के दौरान करीब 500 लीटर लहन नष्ट किया। पुलिस को आता देख  गांव में अफरा-तफरी मच गई  ,मौके से लोग फरार हो गए। पुलिस जांच में जुटी। अवैध शराब बनाने वालों की तलाश की जा रही है। 

अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम मे पुलिस ने छापामारी की। कन्नौज पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध शराब के विरुद्ध छापामारी अभियान मे इंदरगढ़ पुलिस ने छापामारी की। पुलिस को आता देख लोग मौका पाकर फरार हो गए। पुलिस ने  घरो  में छुपी लहंन को नष्ट किया।

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय