कन्नौज(अवनीश कुमार तिवारी)सघन मिशन इन्द्रधनुष का अंतिम चरण प्रारंभ ।

कन्नौज

सघन मिशन इन्द्रधनुष का अंतिम चरण प्रारंभ ।


अवनीश कुमार तिवारी


सम्पूर्ण टीकाकरण गंभीर बीमारियों से बचाव में मददगारः सीएमओ

कन्नौज, 2 मई 2022 ।  

जनपद में सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान 4 का तृतीय चरण सोमवार को शुरू हो गया। इस अभियान के दौरान मासूम बच्चों को पोलियो, टीबी, हेपेटाइटिस-बी, गलघोंटू, काली खांसी, निमोनिया, टिटनेस, मेनिनजाइटिस खसरा, रूबेला, रोटावायरस दस्त जैसी खतरनाक बीमारियों से बचाने के लिए नियमित टीकाकरण किया जाएगा।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि मिशन इन्द्रधनुष  अभियान का उद्देश्य मासूम बच्चों व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण कर जानलेवा बीमारियों से सुरक्षित करना है lबच्चों का समय से सम्पूर्ण टीकाकरण कर  जानलेवा बीमारियों से बचाया जा सकता है हैं। संपूर्ण टीकाकरण कराने वाले बच्चे सदैव स्वस्थ रहते हैं।नियमित व सम्पूर्ण टीकाकरण बच्चों का जानलेवा बीमारियों से बचाव करने के साथ बड़े पैमाने पर बीमारियों को फैलने से रोकता है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.गीतम सिंह ने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 के तीसरे चरण को भी सफल बनाने के लिए जिले भर में 1384 सत्र संचालित किए गए। इसमें चिन्हित दो वर्ष तक के 7184 बच्चों व 2381गर्भवती महिलाओं को टीडी का टीका लगाया जाएगा। 
 उन्होंने बताया कि इस अभियान का पहला चरण पिछले माह  7 मार्च से चलाया गया था। इसके  तहत 9179 बच्चों के सापेक्ष 14,422 बच्चों और 3242 गर्भवती महिलाओं के सापेक्ष 4,278 गर्भवती महिलाओं व दूसरा चरण पिछले माह 4 अप्रैल से चलाया गया था। जिसमें 8458 बच्चों के सापेक्ष 12,648 और 2517 गर्भवती महिलाओं के सापेक्ष 2867 को प्रतिरक्षित किया जा चुका है। 
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने कहा कि सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान का यह  अंतिम चरण है। इस अंतिम चरण में लोग जिम्मेदारी निभाते हुए  शून्य  से दो  वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण अवश्य कराएं। जिससें हमारे बच्चें स्वस्थ रहें |

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय