कन्नौज(अवनीश कुमार तिवारी)किसान सेवा सहकारी समिति हसेरन में बैठक हुई संपन्न।

कन्नौज

किसान सेवा सहकारी समिति हसेरन में बैठक हुई संपन्न।


अवनीश कुमार तिवारी


हसेरन के किसान सेवा सहकारी समिति पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष कश्मीर सिंह वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें अध्यक्ष व सचिव के हस्ताक्षर प्रमाणित कर भेजने तथा उर्वरक सीमा बढ़ाने व वसूली को लेकर विचार विमर्श किया गया तथा मृतक मेंबरों के नाम खारिज करने पर भी चर्चा की गई बैठक में अध्यक्ष व सदस्यों ने सर्वसम्मति से यह भी बात रखी कि जिस सदस्य की खाता संचालन राशि 110₹  से कम होगी उनके खाते बंद किए जाएंगे इससे ऊपर वाले ही सदस्य माने जाएंगे तथा इंदरगढ़ बरिया मऊ   की मजरा कुडेरी हार जो कि हसेरन सहकारी समिति से जोड़ा गया था उसको हटाकर इंदरगढ़ सहकारी समिति से जोड़ा जाए बैठक में अध्यक्ष कश्मीर सिंह उपाध्यक्ष अनीता देवी तथा सदस्य सुरेश चंद्र दुबे, प्रेमचंद गुप्ता ,प्रबल प्रताप ,फेरू यादव सहित बैठक में क्षेत्र के अन्य लोग उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय