कन्नौज(अवनीश कुमार तिवारी)धूल भरी तेज हवाओं के साथ चली आंधी , हुई तेज मूसलाधार बारिश ।



धूल भरी तेज हवाओं के साथ चली आंधी , हुई तेज मूसलाधार बारिश ।

अवनीश कुमार तिवारी

हसेरन कस्बा व देहात क्षेत्रों मे धूल भरी तेज हवाओं के साथ साथ तेज मूसलाधार बारिश भी हुई। पड़ रही भीषण गर्मी से आम जनमानस को निजात मिली। तापमान में गिरावट आई। मौसम ने करवट ली। तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी और पानी भी बरसा। क्षेत्र के कई किसानों को लाभ तो कई किसानों को हानि भी हुई। खेत में खड़ी फसल मूंगफली , उर्द पानी बरसने से नुकसान हुआ तो वहीं खेतों में खड़ी फसल मक्का मैं पानी बरसने से किसानों के लिए लाभप्रद साबित हुई। मौसम बदलते ही तापमान में गिरावट देखी गई है। पारा लुढ़क कर 43 से 33 पहुंच गया है। भीषण पड़ रही  गर्मी से लोगों को निजात मिली है। तेज हवाओं के झोंकों के साथ धूल भरी आंधी आने से कहीं-कहीं नुकसान का अनुमान लगाया जा सकता है । मूसलाधार बारिश होने से हसेरन कस्बा के सड़क पर जलभराव की स्थिति बन गई । जलभराव होने से लोगों को आवागमन करने में काफी कठिनाई हुई । बारिश बंद होने पर लोगों ने राहत की सांस ली ।

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय