कन्नौज(अवनीश कुमार तिवारी) पशु तस्करी को लोडर में बेरहमी से मिले जानवर,लोगो ने जताया आक्रोश


इंदरगढ़। तिर्वा में लगने वाले बाजार से मवेशी भरकर जा रहे लोडर को पकड़ लिया। लोडर में मवेशी भूसे की तरह भरे थे पुलिस ने लोडर के चालक के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है लोडर में भरे मवेशियों को लेलेपुर गौशाला भेजा गया है। 

अवनीश कुमार तिवारी

 कस्बा  के  पटेल नगर तिराहे पर आज सुबह लोडर में भूसे की तरह पालतू मवेशी को चालक  सौरिख की ओर लिए जा रहा था। कस्बा के लोगों ने एक के ऊपर एक लधे देख चालक को रोक लिया । देखते ही देखते लोगों की भीड़ लग गई। मवेशियों की दुर्दशा  देख लोगों ने नाराजगी जाहिर की। वहीं इसकी शिकायत इंदरगढ़ पुलिस से की। पुलिस को आता देख चालक लोडर छोड़कर फरार हो गया। ग्रामीणों ने चालक को भागता देख पकड़ लिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर थाने ले गए। 

पुलिस ने कस्बा के लोगों की मदद से पालतू मवेशी जानवरों को गौशाला छुड़वाया गया। ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया यह  खरीद कर लिए जा रहे थे। एक के ऊपर एक भूसे की तरह बंदे पड़े थे। कस्बा के लोगों ने मानवता दिखाते हुए छुड़वाया मौका पाकर चालक फरार हो गया। कुल 25 की संख्या मे पालतू मवेशी जानवर देखे गए।

मैनपुरी जनपद के भोगांव थाना क्षेत्र के ग्राम रसूलाबाद निवासी शाहिद से पूछताछ की। शाहिद ने बताया कि बेवर एक व्यापारी ने तिर्वा बाजार से मवेशी खरीदे थे। मवेशियों को भरकर लोडर से से जा रहा था ।लोडर को व्यापारी ने किराए पर लिया था। 

थाना प्रभारी कमल भाटी ने बताया चालक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मवेशियों को लेलेपुर की गौशाला में भेज दिया गया है। कुछ मवेशी घायल हैं  ,जिनके इलाज के लिए पशु चिकित्सा अधिकारी को भी अवगत करा दिया गया है।

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय