बाढ़ बचाव कार्यों को ससमय पूर्ण करना किया जाए सुनिश्चित

 देव प्रभात समाचार / ऋषिपाल मौर्य (ब्यूरो)

पीलीभीत मंत्री गन्ना विकास एवं चीनी मिलें उ0प्र0 लक्ष्मी नारायण चौधरी द्वारा बाढ़ से बचाव हेतु देहवा नदी पर ग्राम मझलिया के पास निर्माणाधीन बाढ़ परियोजना का निरीक्षण किया गया। 319 लाख की लागत से निर्माणाधीन परियोजना से ग्राम मझलिया,बरादुनवा, पिंजरा, वामपुरी, फरीदपुर बारा गांवों को बाढ़ से बचाया जा सकेगा। निरीक्षण के दौरान मंत्री द्वारा कार्य को समय से पूर्ण करने के कड़े निर्देश दिए गये। उन्होंने कहा कि कार्यो की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए, किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण के दौरान कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड को अतिरिक्त लेबर लगाकर समय से कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान मंत्री द्वारा उपस्थित ग्रामीणों से राशन वितरण, सार्वजनिक शौचालय सहित विभिन्न योजनाओं के संबंध में लाभार्थियों से जानकारी ली गई। ग्राम नगरिया में विद्युत तारों ,सीसी रोड अपूर्ण एवं कैंची रोड खराब होने की समस्या के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

इस दौरान जिलाधिकारी पुलकित खरे, मुख्य विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी अमरिया, अधिशासी अधिकारी बाढ़ खंड सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय