प्रतापगढ़(अंजनी कुमार तिवारी)*ग्राम सभा जगदीशपुर में किया गया अमृत सरोवर का शिलान्यास*
*ग्राम सभा जगदीशपुर में किया गया अमृत सरोवर का शिलान्यास*
*देव प्रभात समाचार पत्र से अंजनी तिवारी की रिपोर्ट*
*प्रतापगढ़ ब्रेकिंग*
मांधाता /प्रतापगढ़। ग्राम सभा जगदीशपुर में अमृत सरोवर तालाब का हुआ भव्य शिलान्यास।
प्रतापगढ़ सांसद संगम लाल गुप्ता विश्वनाथ गंज विधायक जीत लाल पटेल और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि द्वारा किया गया अमृत सरोवर तालाब का शिलान्यास।
अमृत सरोवर के निर्माण के बाद ग्रामीणों को सिंचाई की व्यवस्था एवं पेयजल संकट दूर होगा और जल स्तर भी बना रहेगा।
बरसात के समय में जो बारिश का पानी नाला और नदियों के माध्यम से बह जाता है उसी जल को एकत्रित करके जनकल्याण में उपयोग करने का अभियान अमृत सरोवर तालाब के माध्यम से चलाया जा रहा है।
अमृत सरोवर और शिलान्यास के समय वीडियो अरुण कुमार प्रधान संघ अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे