प्रतापगढ़(अंजनी तिवारी)विकासखंड मांधाता परिसर में धरने पर दूसरे दिन बैठे आवास के पात्र महिला गायत्री देवी व उनका परिवार
*विकासखंड मांधाता मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहा है धरना प्रदर्शन*
*देव प्रभात समाचार पत्र से अंजनी तिवारी की रिपोर्ट*
*ब्रेकिंग प्रतापगढ़*
विकासखंड मांधाता परिसर में धरने पर दूसरे दिन बैठे आवास के पात्र महिला गायत्री देवी व उनका परिवार
प्रतापगढ़ जनपद की एक ऐसी ब्लॉक जहां पर भ्रष्ट अधिकारियों के सामने लाचार दिखती है क्षेत्र की जनता
मामला ग्राम सभा शिवरा का है गायत्री देवी पत्नी दयाशंकर पिछले कई सालों से कच्चे जर्जर मकान में रह रहे हैं परिवारी जनों के अथक प्रयास के बाद आवास सूची में इनका आया।
गायत्री देवी का नाम आवास सूची से काट कर उनके हक का आवास किसी अपात्र व्यक्ति को दे दिया गया गायत्री देवी के कथन अनुसार
अपने आवास के लिए अधिकारियों के पास पैरवी करने के बाद जब निराशा हाथ लगी तो ब्लॉक परिसर में धरना देने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा। भरने के माध्यम से अपनी बात आला अधिकारियों तक पहुंचाने की की जा रही है कोशिश
धरने के दूसरे दिन विश्वनाथ गंज विधायक जीत लाल पटेल ब्लॉक परिसर में पहुंचकर गायत्री देवी को पानी पिलाया और उन्हें यह आश्वासन दिया कि 6 माह के भीतर आपको आवास मिल जाएगा आप धरने को यहीं पर स्थगित कर दें ।
गायत्री देवी का कहना है कि विधायक जी की बात पर हमें पूर्ण भरोसा है हम उनकी बात से संतुष्ट भी हैं
लेकिन मेरा धरना अनवरत इस बात पर चलता रहेगा । ग्राम सभा शिवरा में दिए गए सभी आवासों की जांच होऔर दोषी सिगरेटरी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर f.i.r. पंजीकृत करें।
जब तक दोषियों पर f.i.r. नहीं होगा तब तक धरना अनवरत चलता रहेगा बिना कार्रवाई के दोषी यदि छोड़ दिए जाते हैं तो मेरी ही तरह किसी और असहाय का आवास काटकर किसी अपात्र को देने का यह काम करते रहेंगे।
गायत्री देवी का कहना है की अगर वास्तव में विधायक जी को मेरे प्रति थोड़ी भी सहानुभूति है तो उच्च अधिकारियों को निर्देशित कर ग्राम सभा शिवरा में आवंटित आवासों की जांच करवाएं और दोषियों पर एफ आई आर पंजीकृत करवाएं
गायत्री देवी के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रभारी मोहम्मद जलालुद्दीन का एक बयान सामने आया उन्होंने कहा कि गायत्री देवी के ग्राम सभा में मेरा घर है मैं अच्छी तरह जानता हूं की गायत्री देवी के साथ गलत हुआ है गायत्री देवी आवास के पात्र हैं ।