प्रतापगढ़(अंजनी कुमार तिवारी)समतलीकरण का कार्य मनरेगा के अंतर्गत होना चाहिए लेकिन ट्रैक्टर के माध्यम से कराया जा रहा है समतलीकरण का कार्य
*समतलीकरण के नाम पर समतल खेतों को समतलीकरण में डालकर लूटा जा रहा है सरकारी धन*
*ब्रेकिंग प्रतापगढ़*
समतलीकरण का कार्य मनरेगा के अंतर्गत होना चाहिए लेकिन ट्रैक्टर के माध्यम से कराया जा रहा है समतलीकरण का कार्य
मनरेगा मजदूरों के हक पर डाला जा रहा है डाका शिकायत पत्र देने के बाद भी ब्लॉक के कर्मचारी नहीं पहुंचे अभी तक जांच करने
मामला सराय हरिनारायण ग्राम सभा का है उसी ग्राम सभा में ब्लॉक बनी हुई है सभी अधिकारियों के नाक के नीचे चल रहा है ग्राम प्रधान का यह गोरखधंधा
भाजपा सरकार में मांधाता ब्लाक के कर्मचारी हो गए हैं बेलगाम
अपात्र को आवास देना, मनरेगा का कार्य मशीनों द्वारा करवाना, जमीनी स्तर पर बिना कार्य हुए पैसे का बंदरबांट करना, यही रह गया है मांधाता ब्लॉक के कर्मचारियों का प्रमुख कार्य
जिले के जिम्मेदार अधिकारी मौन होकर करवा रहे हैं गरीबों का शोषण
मांधाता ब्लॉक की अनगिनत खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों के कानों तक नहीं पहुंच रही है मजबूर लोगों की पुकार
क्षेत्र के विकास का पैसा खुद के विकास में लगाकर अधिकारी कर रहे हैं मौज
जनता बदहाली से परेशान, आखिर जिले के अधिकारी कब लेंगे ऐसे मामलों का संज्ञान
बड़ा सवाल जिस ग्राम सभा में ब्लॉक है अगर उसी ग्राम सभा के भ्रष्टाचार को अधिकारी देंगे बढ़ावा नहीं करने जाएंगे जांच तो कैसे संभव होगा ग्रामीण क्षेत्रों का विकास
मांधाता ब्लॉक के कर्मचारी और प्रधान की मिलीभगत से सरकारी धन के बंदरबांट का फल फूल रहा है गोरखधंधा