अयोध्या(संदीप श्रीवास्तव)अयोध्या कचहरी को बम से उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस छावनी में तबदील हुई रामनगरी*

*अयोध्या कचहरी को बम से उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस छावनी में तबदील हुई रामनगरी*

 *अयोध्या* . देश की अतिसंवेदनशील अयोध्या में स्थित फैजाबाद कचहरी को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद यहां सनसनी फैल गई है. फैजाबाद के जिला जज के न्यायालय को स्पीड पोस्ट से मिले पत्र के बाद आनन-फानन में अयोध्या तथा फैजाबाद कचहरी परिसर में पुलिस की सतर्कता बढ़ा दी गई और तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है. 
      अयोध्या और उसके आस-पास के क्षेत्रों सहित फैजाबाद कचहरी में जगह-जगह तलाशी लेकर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. इसके साथ ही पूरे कोर्ट परिसर की डॉग स्क्वायड के हर छानबीन की. इसके साथ ही पुलिस ने कोर्ट परिसर के गेट पर फोर्स तैनात कर दी है और डॉग स्क्वायड के जरिए संदिग्धों पर नजर बनाए हुए है.
        धमकी भरा पत्र पूराकलंदर के दौलतपुर निवासी एक राशिद के नाम का गलत दुरुपयोग कर भेजा गया. पुलिस ने इस व्यक्ति से पूछताछ की. पूछताछ में आरोपी युवक निर्दोष निकला. फिलहाल, चौकी इंचार्ज सिविल कोर्ट विनय कुमार ने अयोध्या कोतवाली नगर में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. न्यायालय परिसर में धमकी भरे पत्र के बारे में जानकारी हुई अधिवक्ताओं को हुई तो माहौल दहशत भरा हो गया.
      अब स्थानीय पुलिस और एटीएस धमकी और इस हमले की कड़ियों को जोड़ने में जुट गई है. एहतियात के तौर पर अयोध्या की संवेदनशीलता को देखते हुए सुरक्षा महकमा अलर्ट है. इसके बाद अयोध्या में सुरक्षा से जुड़े अधिकारी सतर्क हो गए हैं. अयोध्या के प्रमुख मंदिरों में हनुमानगढ़ी, कनक भवन, श्रीराम जन्मभूमि सहित प्रमुख दर्शनीय स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय