जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)जंघई स्टेशन पर जाने वाले रास्ते मे जलजमाव यात्रीओ को हो रही दिक्क्क

जंघई स्टेशन पर जाने वाले रास्ते मे जलजमाव यात्रीओ को हो रही दिक्क्क 

मीरगंज।जंघई स्टेशन पर कन्ट्रक्शन का काम करा रहे ठेकेदार की लापरवाही के कारण जंघई स्टेशन पर जाने वाले रास्ते मे जलजमाव हो गया जिससे यात्रीओ को पानी से होकर ट्रेन से पकडने के लिए जाना पड रहा है।जिससे यात्रीओ को दिक्कत का सामना करना पड रहा है। 
वाराणसी प्रतापगढ़ रेलवे रुट पर स्थित  जंघई रेलवे स्टेशन ए श्रेणी का स्टेशन है यहा वार्षिक आय 30 करोड है यहा से यात्री वाराणसी प्रतापगढ़ जौनपुर प्रयागराज की तरफ जाने के लिए ट्रेनो की अदला बदली करते है इन दिनों जंघई स्टेशन के सौन्दर्यीकरण का काम चल रहा है। जिससे ठेकेदार द्वारा खोदाई किया गया है जिस पर ठेकेदार द्वारा पानी निकालकर वाहर किया जा रहा है वही पानी स्टेशन जाने वाले रास्ते मे फैल गया है जिससे यात्रीओ को पानी से होकर गुजरना पड रहा है । 
पानी से भरा होने के यात्रीओ को दिक्कत का सामना करना पड रहा है। 
स्टेशन अधीक्षक वकील सिह का कहना है की बाजार का पानी कन्ट्रक्शन के काम मे पहुच रहा है जिसका पानी ठेकेदार द्वारा निकाला गया जिससे जलजमाव हुआ है अब ठेकेदार द्वारा पम्प लगाकर रास्ते पानी निकाला जा रहा है।

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय