अमेठी(बिक्रम भदौरिया)राशन कोटेदार दबंग साथियों के साथ शिकायतकर्ता के घर धावा बोल जान से मारने की धमकी दी

राशन कोटेदार दबंग साथियों के साथ शिकायतकर्ता के घर धावा बोल जान से मारने की धमकी दी




अमेठी में एक दबंग कोटेदार की शिकायत करना ग्रामीणों को भारी पड़ गया। कोटेदार अपने दबंग साथियों के साथ शिकायतकर्ता के घर पहुंचा और जातिसूचक गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए गाली गलौच किया।  शिकायतकर्ता ने संपूर्ण समाधान दिवस मुसाफिरखाना में इस बाबत प्रार्थना पत्र देकर कोटेदार व उसके दबंग साथी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अपनी व अपने परिवार की जानमाल की सुरक्षा किए जाने की मांग की है।

मामला अमेठी जिले के बाजार शुक्ल थाना क्षेत्र के ग्राम पुरे अचली मजरे अहमदपुर का है। उक्त गांव निवासी रामबाबू बहेलिया पुत्र संकटा प्रसाद बहेलिया ने राशन कोटेदार किशोरा देवी के विरुद्ध एसडीएम के यहां शिकायत किया था जिसमें जांच के आधार पर मामले को सही पाते हुए एसडीएम ने कोटे को निलंबित कर दिया था। कोटे के निलंबन से खार खाए राशन कोटेदार किशोरा देवी के पुत्र बिरजू अपने दबंग साथी अकबाल पुत्र गफ्फार व रना बहादुर पुत्र बुधराम के साथ एक राय होकर शिकायतकर्ता के घर पहुंचे और उसकी ना मौजूदगी में उसकी पत्नी को जातिसूचक गालियां देते हुए आधार कार्ड मांगा। शिकायतकर्ता की पत्नी ने जब कारण पूछा तो दबंग आग बबूला हो गए और आधार कार्ड व राशन कार्ड निरस्त कराने की धमकी देते हुए उसे जातिसूचक शब्दों से गाली गलौज किया और जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। शिकायतकर्ता रामबाबू ने स्थानीय थाना बाजार शुक्ल में लिखित सूचना दी लेकिन थाना द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई जिससे इन दबंगों के हौसले और बढ़ गए और पुनः उसे व उसकी पत्नी को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

 पीड़ित रामबाबू ने संपूर्ण समाधान दिवस प्रभारी मुसाफिरखाना को इस बाबत प्रार्थना पत्र देकर विपक्षी गण के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने व उसकी व परिवार की जान माल की सुरक्षा करने की मांग की है।

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय