सुल्तानपुर!गुरु शिष्य परंपरा हर युग में है प्रासंगिक : त्रिनेत्र पांडेय*

*गुरु शिष्य परंपरा हर युग में है प्रासंगिक : त्रिनेत्र पांडेय*  

देवप्रभात समाचार

सुल्तानपुर।गुरु शिष्य परम्परा हर युग मे रही है।बिन गुरु मिलहिं न ज्ञान,की कहावत प्राचीन काल से आज तक हर युग में महत्वपूर्ण है।आज आधुनिक युग मे भी बिना गुरु के शिक्षा की कल्पना नही की जा सकती।हमारे देश मे गुरु शिष्य के हज़ारों उदाहरण मिलते हैं जहां गुरु के आशीर्वाद से शिष्य गुणवान हुए हैं।उक्त बातें उच्च प्रार्थमिक स्कूल सेमरौना  में आयोजित शिक्षक दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रधान प्रतिनिधि त्रिनेत्र पांडेय ने कही।विद्यालय में प्रत्येक कक्षा के बच्चों ने कक्ष सज्जा में रंगोली व विभिन्न रंग बिरंगे गुबारों से अपने शिक्षण कक्षाओं को सजाया। विद्यार्थियों ने  कक्षाचार्य भीम कुमार की देखरेख में बच्चों ने तैयारी की। उक्त मौके पर एक परीक्षा की रूपरेखा बिगत 15 अगस्त को तय थी।उस परीक्षा में 15 बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। जिन्हें प्रधान प्रतिनिधि त्रिनेत्र पांडेय द्वारा पुरस्कार देकर उनकी पीठ थपथपाई व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।शिक्षक दिवस के मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक भय्या राम,शिक्षक भीम कुमार,सर्वेंद्र सिंह,पवन सिंह,अयोध्या प्रसाद को भी प्रधान प्रतिनिधि त्रिनेत्र पांडेय ने  सम्मानित किया गया।

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय