जौनपुर(विश्व प्रकाश श्रीवास्तव)भारत विकास परिषद के तीज महोत्सव में तीज क्विन बनी पूनम श्रीवास्तव*
*भारत विकास परिषद के तीज महोत्सव में तीज क्विन बनी पूनम श्रीवास्तव*
*गीत में मीनू, श्रीवास्तव रंगोली में रिसिका, मेहदी में वंदना ने बाजी मारी*
भारत विकास परिषद शाखा अध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव द्वारा तीज महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन प्रकल्प प्रमुख गणेश साहू के आवास बड़ी मस्जिद रोजा अर्जुन जौनपुर पर किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एव विशिष्ट अतिथियों द्वारा भारत माता एव स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पण एव दीप प्रज्वलन के उपरांत वंदेमातरम गीत से हुआ।
आये हुए अतिथियों का स्वागत महिला संयोजिका बबिता जायसवाल ने किया। कार्यक्रम में आई महिलाओं ने तीज महोत्सव कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जिसमें रंगोली में रिसिका जायसवाल प्रथम,रीति साहू द्वितीय, श्रद्धा गुप्ता तृतीय,गीत में मीनू श्रीवास्तव प्रथम, पूजा अस्थाना द्वितीय, प्रीति गुप्ता तृतीय, मेहदी प्रतियोगिता बंदना गुप्ता प्रथम,अंजली जायसवाल द्वितीय, अनुराधा भाटिया तृतीय, तीज क्विन एव सोलह श्रृंगार प्रतियोगिता में पूनम श्रीवास्तव प्रथम,पूजा अस्थाना द्वितीय,एव आम्रपाली गुप्ता तृतीय पर रही।सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एव श्रृंगार का सामान भेंट दिया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में आई नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती माया टंडन ने सभी को तीज की बधाई देते हुए कहा कि तीज के दिन सुहागिन महिलाएं निरा जल ब्रत रहकर भगवान शिव एव माता पार्वती के पूजन कर अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती है।
विशिष्ट अतिथि डॉ रश्मि मौर्या ने तीज की बधाई देते हुए कहा कि प्राचीन काल से मान्यता है कि माता पार्वती भगवान शिव को पाने के लिए इस कठिन ब्रत को किया था।
विशिष्ट अतिथि डॉ शैली मोहन निगम ने सभी ने सभी को तीज की बधाई दी। एवं तीन जज ज्योतिष श्रीवास्तव, रेनू आर्या एवं नीतू सिंह
शाखा अध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव ने आये हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान की।
इस अवसर प्रान्तीय प्रकल्प प्रमुख अतुल जायसवाल एव अवधेश गिरी ,पूर्व महिला संयोजिका मीनू श्रीवास्तव,निशा गिरी,ममता साहू,श्वेता अग्रहरि, सीमा अग्रहरि,पूनम राज श्रीवास्तव, सुमन श्रीवास्तव, रेखा जायसवाल,अंजू सिंह, पूनम श्रीवास्तव,बंदना सिंह,प्रतिभा सिंह,संगीता श्रीवास्तव, प्रीति गुप्ता,विनीता सिंह,सुमन सिंह,भावना श्रीवास्तव, मधु सिंह ,कोषाध्यक्ष शरद साहू,सतेंद्र अग्रहरि, गणेश साहू, संतोष अग्रहरी,राजीव श्रीवास्तव,राहुल पांडे, यू पी सिंह सहित संस्था के तमाम सदस्य उपस्थित रहे।