बल्दीराय!नामजद चोरी के आरोपियों पर मेहरबान है बल्दीराय पुलिस
नामजद चोरी के आरोपियों पर मेहरबान है बल्दीराय पुलिस
बघोना पुल के पास सरेआम चोरो ने दिया था घटना को अंजाम
नामजद आरोपी ने पुलिस को बताया था चोरी के सामानों को छिपाने का स्थान
हाथ आये आरोपी को छोड़ पुलिस खड़ा कर अपनी ही कार्यशैली पर बड़ा सवाल
देवप्रभात समाचार
बल्दीराय।थाना बल्दीराय अंतर्गत बघोना पुल के पास चोरो ने एक दुकान को निशाना बना नकदी समेत हजारो के माल पर हाथ साफ कर दिया।पीड़ित ने चोरो की शिनाख्त कर पुलिस को नामजद रिपोर्ट ही नही दर्ज कराई बल्कि एक आरोपी को पुलिस के हवाले भी कर दिया।हद तो तब हो गई जब चोरी के सामानों को रखे जाने की बात कुबूलने के बाद भी पुलिस ने आरोपी को छोड़ कर एक बार फिर पुलिसिया कार्यशैली को कटघरे में खड़ा कर दिया है।
मामला शुक्रवार की बीती रात का है।थाना धनपतगंज अंतर्गत सतह री निवासी राजेश तिवारी की थाना बल्दीराय अंतर्गत बघोना पुल के पास दुकान है।आरोप है कि चोरो ने रात में दुकान से नकदी समेत हजारो के माल पर हाथ साफ कर दिया।इसी बीच पीड़ित को पुल के पास ही अपनी ही दुकान से चोरी के अन्य सामानों के साथ चोरी हुए जूते को एक युवक को पहन कर टहलते देखा तो शक हुआ उन्होंने जब उक्त युवक को पुलिस को सौंप दिया यही नही पुलिस के सामने युवक ने दो अन्य लोगो का नाम ही नही कबूला बल्कि चोरी के सामानों की शिनाख्त भी बताई।हद तो तब हो गयी जब पुलिस ने पूंछतांछ के बाद आरोपी को जाने दिया।यही नही घटना के 24 घण्टे बाद भी आरोपियों तक पुलिस नही पहुंच सकी है।बल्दीराय की मित्र पुलिस की कार्यशैली ने एक बार फिर पुलिस के इकबाल पर बड़ा सवाल खड़ा किया है।