बिग ब्रेकिंग!जमीनी विवाद में मारपीट एक पक्ष के आधा दर्जन से अधिक घायल
जमीनी विवाद में मारपीट एक पक्ष के आधा दर्जन से अधिक घायल
जौनपुर- सुजानगंज थाना क्षेत्र के सकापुर गांव में आबादी के जमीन के रास्ते को लेकर पुरानी रंजिश
में रोहित पुत्र अमरनाथ का गांव के सभाजीत पुत्र राधेश्याम आदि से पुरानी रंजिश चल रही थीं जिसमे रास्ते के विवाद को लेकर
दबंगो ने एक पक्ष के ऊपर जानलेवा हमला कर किया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची वही जब पीड़ित की थाने पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है पीड़ित न्याय के लिए दर दर भटक रहा है लेकिन न्याय नही मिल रहा था
मारपीट में आधा दर्जन से अधिक पीड़ित का परिवार घायल है पीड़ित के शिकायत के बावजूद भी थानाध्यक्ष सुजानगंज शिकायत नहीं दर्ज किया तो पीड़ित न्याय के लिए अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय कुमार सिंह से मुलाकात कर अपनी आप बीती सुनाते हुए मामले में न्याय की गुहार लगाई है। अपर पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया है। अब देखना ये होंगा की पीड़ित को कब तक न्याय मिल पाता है।