अमेठी(सचिन यादव)-12 घण्टे के अंदर 11 साल की किसोरी से दुष्कर्म का आरोपी हुआ गिरफ्तार
*12 घण्टे के अन्दर 11 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म करने के आरोपी गिरफ्तार*
जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 20.10.2020 को प्रभारी निरीक्षक अंगद सिंह थाना मुसाफिरखाना मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 363/20 धारा 376,506,120बी,34 भादवि व 5/6 पाक्सो एक्ट में वांछित 02 अभियुक्त 1.मुकेश कुमार पुत्र कालिका प्रसाद मिश्र नि0 ग्राम पूरे पण्डा रंजीतपुर दादरा थाना मुसाफिरखाना को व 2.जय कुमार पुत्र हीरालाल नि0 ग्राम पूरे पण्डा रंजीतपुर दादरा थाना मुसाफिरखाना को ग्राम पूरे विश्रामराय रंजीतपुर से समय करीब 07:30 बजे प्रात: गिरफ्तार किया गया थाना मुसाफिरखाना द्वारा विधिक कार्यावाही की जा रही है ।
*अमेठी से सचिन यादव की रिपोर्ट ।*