हरदोई जनपद की 9 बड़ी खबरों का संकलन(अजय पांडेय ब्यूरो)

हरदोई जनपद की 9 बड़ी खबरों के लिये लिंक खोले
रिपोर्ट अजय पांडेय ब्यूरो    
1                                                                                                                                                                  हरदोई। बघौली थाना क्षेत्र में हरदोई-लखनऊ मार्ग स्थित डबल नहर में पुलिया के नीचे कपड़े में लिपटा नवजात का शव पड़ा मिला। शौच को नहर की तरफ गए ग्रामीणों ने शव पड़ा देखा। जिससे मौके पर भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पूछताछ की।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गुरुवार रात में किसी वाहन से लाकर पुलिया के नीचे शव फेंका गया है। एसओ जितेंद्र मोहन सरोज ने बताया कि लड़का या लड़की का शव है, इसका अभी अनुमान नहीं लग सका है। बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है। हरदोई। बलिका में जयप्रकाश पाल हत्याकांड के 
2
अभियुक्तों पर गैंगस्टर व रासूका लगाए जाने सहित कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर यूथ बिग्रेड के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया।

कलक्ट्रेट परिसर में राज्यपाल को संबोधित सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देते हुए जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार पाल ने कहा कि बलिया जिले में विधायक की शह पर पुलिस की उपस्थिति में जय प्रकाश पाल को गोली मार कर हत्या कर दी गई। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद भी अपराधी को छोड़ दिया गया। पुन: गिरफ्तार करने के लिए 50 हजार का इनाम रखा गया है। उनका संगठन इस घटना की निंदा करता है। उन्होंने दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने, अभियुक्तों पर गैंगेस्टर व रासुका की धाराओं में कार्रवाई कराए जाने की मांग की है। मृतक के परिवार को सुरक्षा व आर्थिक सहायता के रूप में एक करोड़ रुपये व एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की। इस मौके पर जिला सचिव राजीपाल, विनीत पाल, सर्वेश कुमार पाल, अरुणेश पाल, डॉ. रजनीश पाल, विश्राम पाल आदि मौजूद रहे।
3

 हरदोई। शाहाबाद थाना क्षेत्र के मोहल्ला अल्लापुर सैदीखेल निवासी पीड़ितों ने जिलाधिकारी को संबोधित दिए सिटी मजिस्ट्रेट को दिए शिकायती पत्र में निर्माण कार्य रुकवाए जाने व जानमाल की सुरक्षा प्रदान कराए जाने की मांग की।

शुक्रवार को डीएम को दिए प्रार्थना पत्र में मोहल्ला अल्लापुर सैदीखेल निवासी रामवती ने बताया कि गांव के ही कुछ लोग जमीन पर जबरन निर्माण कार्य करा रहे हैं। 12 अगस्त को उसने निर्माण कार्य रुकवाने को कहा तो विपक्षी गण लड़ाई-झगड़ा करने पर आमादा हो गए और जानमाल की धमकी देते हुए भाग गए। अब भी वह अधिकारियों की मिलीभगत से जबरन निर्माण कार्य करा रहे हैं, जबकि उसका बंटवारा मुकदमा शाहाबाद तहसील में एसडीएम के यहां विचाराधीन है। पीड़ित ने एक प्रार्थना पत्र थाना प्रभारी निरीक्षक शाहाबाद व एसडीएम शाहाबाद को दिया, परंतु उन्होंने प्रार्थना पत्र लेने से मना कर दिया। उन्होंने उक्त मामले की मौके पर जांच कराकर निर्माण कार्य को तत्काल प्रभाव से रुकवाए जाने की मांग की है। पीड़ित व उसके परिवार की जानमाल की सुरक्षा किए जाने की भी मांग की है।

4

 हरदोई। सब कुछ ठीक रहा तो नवंबर माह के दूसरे सप्ताह बाद ही जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की करीब दो हजार छात्राओं को एक बार फिर से पढ़ने का मौका मिलेगा। निदेशालय से ऐसे संकेत मिलने के बाद शिक्षा विभाग के संबंधित अधिकारियों ने उम्मीद जताना शुरू कर दिया है। इधर बा स्कूलों के शिक्षक शिक्षिकाएं भी इस ओर अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं।

पिछले करीब सात माह से अन्य स्कूलों के साथ ही जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों को भी बंद करवा दिया गया है। कोरोना संक्रमण का प्रभाव कुछ हल्का होने के बाद जब परिषदीय विद्यालयों को खोला गया तो बा स्कूलों के शिक्षकों को भी स्कूल जाने की अनुमति प्रदान कर दी गई लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते बालिकाओं को फिर भी नहीं स्कूल बुलाया गया। इतना जरूर है कि शिक्षक शिक्षिकाओं को ग्रुप बनाकर ऑनलाइन पढ़ाई कराने के निर्देश दिए गए।
इसके बाद शिक्षिकाओं ने ग्रुप बनाए भी लेकिन गरीब तबके अभिभावक होने के नाते अधिकांश अभिभावकों के पास एंड्रायड मोबाइल नहीं निकले। इसके बाद बालिकाओं की पढ़ाई भगवानभरोसे ही चल रही है। इधर नवंबर के दूसरे सप्ताह यानी दीवाली के बाद परियोजना अधिकारियों के द्वारा जिले के शिक्षा विभाग को कुछ इस ओर संकेत मिलने लगे हैं कि दीवाली के बाद कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में बालिकाओं को बुलाया जा सकता है।
इस संबंध में जिला समन्वयक बालिका शिक्षा अविनाश पांडे का कहना है कि परियोजना की ओर समीक्षा लगातार हो रही है। प्रेरणा ऐप के जरिए शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति लगातार चेक की जा रही है। आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए जा रहे हैं। साथ ही बालिकाओं के पठन पाठन की समस्याओं को देखते हुए निदेशक स्तर से जल्द कक्षाएं शुरू करने के निर्देश मिलेंगे, ऐसे संकेत मिल रहे हैं।
जिला समन्वयक बालिका शिक्षा अविनाश पांडे का कहना है कि इस समय जिलाधिकारी व सीडीओ के निर्देशन में जिले के सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में जो भी कमी है उसको चिह्नित करके उनको दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। फर्नीचर की पूर्ति से लेकर टूट-फूट सहित अन्य जरूरी कार्यो को पूरा कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस ओर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं।
जिला समन्वयक बालिका शिक्षा अविनाश पांडे ने बताया कि जिले के कुछ बा स्कूलों को मॉडल भी बनाया जाएगा। इसको लेकर पूर्व में भी निर्णय लिया जा चुका है। चूंकि सुरसा ब्लाक जिलाधिकारी के पास स्वयं हैं इसलिए इस ब्लाक के स्कूल को मॉडल बनाया जाएगा। इसको लेकर एक और बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 28 अक्तूबर को होगी।
बीएसए हेमंत राव का कहना है कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में ड्राप आउट बालिकाओं या फिर पढ़ाई छोड़ चुकी बालिकाओं का प्रवेश प्राथमिकता पर होता है। अधिकांश अभिभावक गरीब ही होते हैं। उनके पास मोबाइल का अभाव होता है। ऐसे में ऑनलाइन पढ़ाई संभव नहीं हो पाई। 10 से 20 फीसद बालिकाओं के अभिभावक किसी तरह पढ़ा रहे उन बालिकाओं को शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा पढ़ाया जा रहा है।
5
 संडीला। संडीला कोतवाली क्षेत्र में हरदोई-लखनऊ मार्ग पर सड़क पार कर रही बच्ची को कार ने कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल बच्ची को परिजन सीएचसी संडीला ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। संडीला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कोड़रा लूमामऊ निवासी अरविंद, संडीला औद्योगिक क्षेत्र में किराए के कमरे में रहता है। औद्योगिक क्षेत्र में ही एक आटा फैक्ट्री में ही अरविंद काम करता है।

शुक्रवार को पत्नी पम्मी को बच्चों के साथ उसके मायके अतरौली थाना क्षेत्र के घाटमपुर जाने के लिए बस पर बैठाने को अरविंद निकला था। हरदोई-लखनऊ मार्ग पार करते समय पम्मी की पुत्री लाली (7) को हरदोई की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल लाली को लेकर परिजन संडीला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। लाली कक्षा एक की छात्रा थी। घटना के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया।
6

 हरदोई। धान खरीद के दौरान केंद्रों के पर्यवेक्षण समेत दायित्वों के निर्वहन में हीलाहवाली करने पर आवश्यक वस्तु निगम के प्रबंध निदेशक ओपी वर्मा ने एसएफसी के जिला प्रबंधक मनोज कुमार श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया है।

जिले में एक अक्तूबर से धान की खरीद जारी है। खरीद के लिए कुल 81 क्रय केंद्र खोले गए हैं, इनमें आवश्यक वस्तु निगम के नौ क्रय केंद्र शामिल हैं। एसएफसी को खरीद के लिए 1 लाख 30 हजार क्विंटल का लक्ष्य दिया गया है। लक्ष्य के सापेक्ष अब तक केंद्रों पर मात्र 13 हजार क्विंटल धान की खरीद हुई है।
हाल ही में प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद मीना वर्मा ने खरीद की समीक्षा की थी। समीक्षा में क्रय केंद्रों के पर्यवेक्षण व ठेकेदारों की नियुक्ति में हीलाहवाली की बात सामने आने पर जिला प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में विशेष सचिव खाद्य एवं रसद व आवश्यक वस्तु निगम के प्रबंध निदेशक ओपी वर्मा ने आवश्यक वस्तु निगम के जिला प्रबंधक मनोज कुुमार श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया है।

7
हरपालपुर। बीती 17 अक्तूबर से लापता अरवल थाना क्षेत्र के ग्राम नदना निवासी किशोर का क्षत-विक्षत शव गांव में ही ज्वार के खेत में गुरुवार को पड़ा मिला। हत्या बेहद नृशंस तरीके से की गई। चप्पलों और कपड़ों से शव की शिनाख्त हुई। फोरेंसिक टीम ने मौके से नमूने लिए। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। मृतक के ताऊ ने दो लोगों पर फिरौती के लिए अपहरण के बाद हत्या करने का आरोप लगाया है।

अरवल थाना क्षेत्र के ग्राम नदना निवासी भीम (15) पुत्र स्व. मोतीलाल गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में कक्षा आठ का छात्र था। 17 अक्तूबर को घर से देर शाम गांव स्थित एक दुकान पर नमकीन खरीदने की बात कहकर घर से निकला था। इसके बाद उसका कोई सुराग नहीं लगा। 20 अक्तूबर को भीम के ताऊ जगदीश ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। शुक्रवार शाम गांव के ही दिनेश अपने खेत में ज्वार की फसल देखने के लिए गए थे। इसी दौरान खेत के बीच उन्हें किशोर का शव पड़ा मिला।
शव के कई टुकड़े कर दिए गए थे। इस पर उन्होंने पुलिस और ग्रामीणों को सूचना दी। भीम के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और वहां पड़ी चप्पलों और बनियान से शव की शिनाख्त कर ली। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के परिवार में मां रजनी के अलावा पांच भाई-बहन हैं। पिता मोतीलाल की मौत चार वर्ष पहले बीमारी के कारण हो गई थी। दो बीघा कृषि योग्य भूमि ही मृतक के परिवार के पास है और उसका बड़ा भाई मजदूरी करता है।
8
 हरदोई। मिशन शक्ति के तहत जिले के सभी कोतवाली और थानों में शुक्रवार को महिला हेल्प डेस्क स्थापित की गईं। देहात कोतवाली में बनाई गई महिला हेल्प डेस्क का लोकार्पण सीडीओ निधि गुप्ता वत्स ने अन्य संभ्रांत महिलाओं के साथ फीता काटकर किया। यहां डीएम अविनाश कुमार ने कहा कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।

देहात कोतवाली में स्थापित महिला हेल्प डेस्क पर महिला पुलिस कर्मियों की ही तैनाती है। यहां सीसीटीवी कैमरा भी लगे हैं। हेल्प डेस्क पर आने वाली शिकायतों की एक जांच पर्ची शिकायतकर्ता को और दूसरी जांच पर्ची जांच अधिकारी को देने की व्यवस्था एसपी अनुराग वत्स ने बनाई है। डीएम अविनाश कुमार और एसपी अनुराग वत्स की मौजूदगी में सीडीओ निधि गुप्ता वत्स ने शहर की प्रख्यात चिकित्सक डॉ. चित्रा मिश्रा, शोभना सिंह आदि के साथ हेल्प डेस्क का लोकार्पण किया। इस दौरान शहर के गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
संवाद न्यूज एजेंसी पिहानी के अनुसार, पिहानी कोतवाली में बनाई गई महिला हेल्प डेस्क का लोकार्पण सीओ एसआर कुशवाहा और कोतवाल महेश चंद्र ने फीता काटकर किया। कोतवाल ने कहा कि पीड़िताओं की पहचान गुप्त रखने की व्यवस्था है।
संवाद न्यूज एजेंसी बेनीगंज के अनुसार, बेनीगंज कोतवाली में भी हेल्पडेस्क का लोकार्पण किया गया। यहां गांधी इंटर कालेज की छात्राएं भी मौजूद रहीं। निरीक्षक अपराध, इरशाद त्यागी ने छात्राओं को कानूनी जानकारी दी।
संवाद न्यूज एजेंसी माधौगंज के अनुसार, हेल्प डेस्क के लोकार्पण के दौरान प्रभारी निरीक्षक राकेशचंद्र आनंद ने छात्राओं को अपराध से बचने के तरीके बताए और जागरूक रहने को कहा।
संवाद न्यूज एजेंसी टड़ियावां के अनुसार, महिला हेल्पडेस्क का लोकार्पण प्रभारी निरीक्षक एसपी उपाध्याय ने किया। यहां निरीक्षक अपराध एके सिंह, महिला डेस्क प्रभारी भारती और उनकी सहयोगी मोनिका, निरंजना, साधना आदि मौजूद रहीं।
संवाद न्यूज एजेंसी बावन के अनुसार, लोनार कोतवाली मे महिला हेल्पडेस्क का लोकार्पण एएसपी कपिल देव सिंह ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि महिला फरियादियों की शिकायत महिला पुलिस कर्मी ही सुनेंगी। इस दौरान सीओ हरपालपुर बृजेंद्र द्विवेदी, कोतवाल एसके सोनकर भी मौजूद रहे।
संवाद न्यूज एजेंसी बघौली के अनुसार, थाना परिसर में बनाई गई हेल्प डेस्क का उद्घाटन सीओ बघौली उमाशंकर सिंह ने प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र मोहन सरोज ने किया। सीओ ने कहा कि कोई परेशान करे तो शिकायत दर्ज कराएं।
9

 संडीला। संडीला कोतवाली क्षेत्र में हरदोई-लखनऊ मार्ग पर सड़क पार कर रही बच्ची को कार ने कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल बच्ची को परिजन सीएचसी संडीला ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। संडीला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कोड़रा लूमामऊ निवासी अरविंद, संडीला औद्योगिक क्षेत्र में किराए के कमरे में रहता है। औद्योगिक क्षेत्र में ही एक आटा फैक्ट्री में ही अरविंद काम करता है।

शुक्रवार को पत्नी पम्मी को बच्चों के साथ उसके मायके अतरौली थाना क्षेत्र के घाटमपुर जाने के लिए बस पर बैठाने को अरविंद निकला था। हरदोई-लखनऊ मार्ग पार करते समय पम्मी की पुत्री लाली (7) को हरदोई की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल लाली को लेकर परिजन संडीला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। लाली कक्षा एक की छात्रा थी। घटना के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया।

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय