पीलीभीत(ऋषिपाल)-चौकीदार की प्याल में लगी आग,फायर बिग्रेड ने बुझाई आग
*चौकीदार के प्याल में लगी आग मौके पर पहुँच कर फायर बिग्रेड ने आग पर पाया काबू*
देवप्रभात समाचार/ऋषिपाल मौर्य ब्यूरो चीफ पीलीभीत
बरखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कबूलपुर निवासी बृजनंदन पुत्र गंगाराम जो उसी गाँव का चौकीदार भी है जिसका घर के पास गोड़ा है जिसमें उसने धान के प्याल को इकट्ठा कर वहीं लगा दिया और उसका लगभग दस बीघे का भूसा भी लगा था उसके प्याल के ढेर के पास घूरा पड़ा हुआ है जिसमें उसी गाँव का होरीलाल अपना घूरा डालता है जिसमें आग भी रह जाती है जिससे आज अचानक उसमें आग लगी जिस कारण उस आग ने चौकीदार के प्याल को भी पकड़ लिया और उसका सारा प्याल और भूसा जल गया जिसकी सूचना पीड़ित ने डायल 112 पुलिस को की सूचना पर पहुंची 112 पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी सूचना के थोड़ी देर बाद गाँव पहुँची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया लेकिन जब तक काबू पाया तब तक सब जल चुका था उसके बाद वह थाने पहुंचा और पुलिस को तहरीर दी उसका कहना है कि होरी लाल से पहले भी दो तीन बार मना किया था कि इस तरह से राख न डाला करो इससे कभी भी आग लग सकती है लेकिन वो नहीं माना जिससे आज आग लगी और लगभग 10 से 15 हजार तक का नुकसान हो गया