कौशाम्बी(अनित कुमार दूबे)-टैक्सी गाड़ी की भिड़ंत में आधा दर्जन हुए घायल
*टैक्सी गाड़ी की हुई भिड़ंत* *आधा दर्जन लहूलुहान*
*टेढ़ी मोड़ /कौशाम्बी* सैनी थाना के अंतर्गत गुलामी पुर गोरियों इंडियन पेट्रोल पंप के सामने ब्यूरो टैक्सी गाड़ी मिनी बस बोलेरो वाहन को ओवरटेक का प्रयास कर रही थी जिसमें वह मिनी बस गाड़ी पलट गयी टैक्सी प्रयागराज की ओर से आगरा के लिए जा रही थी लड़की की शादी में पंजाबी परिवार के लोग थे ब्यूरो टैक्सी गाड़ी में लगभग 22 लोग सवार थे ब्यूरो टैक्सी मिनी बस गाड़ी मे आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं सभी घायलों को इलाज के लिए ग्रामीणों ने जिला अस्पताल भेजा दिया है मामले की सूचना पुलिस को दी गयी है