कौशाम्बी(अनित कुमार दूबे)-टैक्सी गाड़ी की भिड़ंत में आधा दर्जन हुए घायल

*टैक्सी गाड़ी की हुई भिड़ंत* *आधा दर्जन लहूलुहान* 

 *टेढ़ी मोड़ /कौशाम्बी* सैनी थाना के अंतर्गत  गुलामी पुर गोरियों इंडियन पेट्रोल पंप के सामने ब्यूरो टैक्सी गाड़ी मिनी बस बोलेरो वाहन को ओवरटेक का प्रयास कर रही थी जिसमें वह मिनी बस गाड़ी पलट गयी टैक्सी प्रयागराज की ओर से आगरा के लिए जा रही थी लड़की की शादी में पंजाबी परिवार के लोग थे ब्यूरो टैक्सी गाड़ी में लगभग 22 लोग सवार थे ब्यूरो टैक्सी मिनी बस गाड़ी मे आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं सभी घायलों को इलाज के लिए ग्रामीणों ने जिला अस्पताल भेजा दिया है मामले की सूचना पुलिस को दी गयी है

 *अनित कुमार दुबे मण्डल ब्यूरोचीफ देवप्रभात समाचारपत्र कौशाम्बी मण्डल प्रयागराज*

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय