अमेठी(सचिन यादव )-स्मृति ईरानी के संसदीय छेत्र में प्रधान पति की आग लगाकर हत्या,
*स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र में प्रधान पति की दबंगों ने आग लगाकर की हत्या*
खबर अमेठी जनपद के मुंशीगंज अंतर्गत ग्रामसभा बन्दोइया निवासी अर्जुन प्रसाद कोरी उम्र 52 वर्ष को पुरानी रंजिश में बीती रात्रि दबंगो ने आग लगा दिया,प्रधान पति गम्भीर रूप से झुलसे हुए कृष्ण कुमार तिवारी के घर की बाउंड्री वाल के अंदर पुलिस को मिले,अर्जुन को इलाज हेतु सीएससी ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद सुल्तानपुर के लिए रेफर कर दिया गया,वहीं हालत गम्भीर देखते हुए डॉक्टरों ने लखनऊ रिफर कर दिया लखनऊ ले जाते समय रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई,
वर्तमान में मृतक अर्जुन की पत्नी छोटका ग्राम प्रधान है,
उक्त घटना में पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर कृष्ण कुमार सहित 5 को नामजद किया है,
घटनास्थल पर पँहुचे अमेठी जिलाधिकारी, व एस०पी ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के दिये निर्देश,
गांव में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात ।