अमेठी(सचिन यादव)-दुष्कर्म व पास्को एक्ट के आरोपी हुआ गिरफ्तार

ब्रेकिंग अमेठी

*थाना अमेठी पुलिस द्वारा दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट के अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*।

           जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़  हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 23.10.2020 को प्रभारी निरीक्षक श्याम सुन्दर थाना अमेठी मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 413/20 धारा 376डी,504,506 भादवि व  ¾, 5(जी) पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त कुलदीप तिवारी पुत्र कृष्ण मूरत तिवारी नि0 ग्राम पूरे हरिबक्श तिवारी का पुरवा मजरे मोहम्मदपुर जनपद अमेठी को दलशाहपुर मोड़ के पास से समय करीब 10:00 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया
। थाना अमेठी द्वारा विधिक कार्यावाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता – 
• कुलदीप तिवारी पुत्र कृष्ण मूरत तिवारी नि0 ग्राम पूरे हरिबक्श तिवारी का पुरवा मजरे मोहम्मदपुर जनपद अमेठी 
पंजीकृत अभियोग-
• मु0अ0सं0 413/20 धारा 376डी,504,506 भादवि व ¾, 5(जी) पाक्सो एक्ट थाना व जनपद अमेठी ।

गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. प्र0नि0 श्यामसुन्दर थाना व जनपद अमेठी ।
2.  का0 संतलाल थाना व जनपद अमेठी ।
3. का0 अतुल शुक्ला थाना व जनपद अमेठी ।

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय