कौशाम्बी(अनित कुमार दूबे)-महिला हेल्प डेस्क का हुआ उद्घघाटन

*महिला हेल्प डेस्क का पिपरी थाना में लोकार्पण*

*तिल्हापुर कौशाम्बी* मिशन शक्ति'योजना के तहत थाना पिपरी परिसर में महिला हेल्प डेस्क का लोकार्पण दिनांक 23 अक्टूबर को किया गया है इस कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की महिला शक्ति मिशन योजना के बारे में विस्तार से चर्चा की और वक्ताओं ने कहा कि योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर है कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि किसी महिला या बालिका को कहीं दिक्कत होती है तो वह महिला शक्ति मिशन से सहयोग ले सकती हैं कार्यक्रम की मुख्य अतिथि धरती श्रीवास्तव प्रधानाचार्य बी बी यस कालेज निधि श्रीवास्तव प्रधानाचार्य केडीसी कालेज प्रवीण सिंह केडीसी, भावना श्रीवास्तव केडीसी , तलत अजीज पूर्व जिलाध्यक्ष कांग्रेस कौशांबी, नेपाल सिंह पटेल अध्यक्ष , शिवमनी केसरवानी चेयरमैन चायल पिपरी थाना प्रभारी विजय कुमार राय कल्बे अव्बास खा रश्मि अग्निहोत्री आनंद सिंह और स्कूली बच्चों ने आदित्य शुक्ला बीबीयस पूजा विश्वकर्मा बीबीयस प्रियंका केडीसी के छात्रों सहित तमाम गणमान्य लोगों ने महिला शक्ति मिशन के तहत अपनी बातें रखी और लोगो को जागरूक किया

*अनित कुमार दुबे मण्डल ब्यूरोचीफ देवप्रभात समाचारपत्र कौशाम्बी मण्डल प्रयागराज*

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय