कौशाम्बी(अनित कुमार दूबे)-मार्ग दुर्घटना में दाल ब्यवसाई गम्भीर रूप से हुआ घायल

*सड़क दुर्घटना में दाल व्यापारी गंभीर रूप से घायल*

*अझुवा कौशांबी* सैनी कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत अझुवा निवासी प्रमोद केसरवानी उम्र 45 वर्ष पुत्र विनोद केसरवानी वार्ड नं 10  दाल व्यापारी है। आज वह मोटरसाइकिल में कुछ बोरी दाल लादकर अपने व्यापारी को देने जा रहे थे  राष्ट्रीय राजमार्ग  भोला चैराहे पर एक अनियंत्रित बोलेरो सवार चालक ने उन्हें टक्कर मार दी प्रत्यक्ष दर्शियों ने उस गाड़ी का नंबर नोट कर लिया है,

गाड़ी सवार मौके से फरार भी हो गया इस टक्कर से बाइक सवार गंभीर घायल हो गए है  परिजनों को सूचना मिलने पर आनन-फानन में उन्हें स्थानीय अस्पताल ले गए वहां पर गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर घायल ब्यापारी को प्रयागराज के लिए रिफर कर दिया 

जानकारी के अनुसार छह सात वर्षों पहले प्रमोद केसरवानी गुलामी पुर के पास भी सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे उस दौरान उनकी स्थिति बहुत ही नाजुक थी परंतु उपचार के दौरान स्वस्थ हो गए थे इधर लॉकडाउन की वजह से व्यापार धीमा हो गया था जिससे अपने व्यापारियों को वह खुद दाल पहुंचा रहे थे  रास्ते में ही यह दुर्घटना हो गई परिजनों में इस दुर्घटना को लेकर हाहाकार मचा हुआ है।।

*अनित कुमार दुबे मण्डल ब्यूरोचीफ देवप्रभात समाचारपत्र कौशाम्बी मण्डल प्रयागराज*

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय