हरदोई(कैलास कुमार गुप्ता)-छात्रा की निर्मम हत्या मामले में हिंदू बादी संगठनों ने दिया धरना
*हरदोई*-------------------- *खबर*#ज़ेहादी तौसीफ़ द्वारा छात्रा की निर्मम हत्या पर आक्रोशित #हिंदूवादी संगठनों ने किया #प्रदर्शन
जनपद के विभिन्न स्थानों से आये हुए हिंदूवादी सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एक प्रदर्शन के माध्यम से कहा कि बल्लभगढ़ हरियाणा राज्य के लव ज़ेहादी तौसीफ खान व उनके सभी साथियों द्वारा कल दोपहर निकिता तोमर की निर्मम हत्या ज़ेहाद रूपी षड्यंत्र में सफल न हो पाने के कारण की गई है। उक्त घटना पर समाजसेवी अंकित सिंह परमार ने कहा कि इससे हिंदू समाज बेहद दुखी और आक्रोशित है। उक्त मुकदमे को फास्ट ट्रैक कोर्ट के अंतर्गत चलाते हुए दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा मुकर्रर की जाए। पूर्व सैनिक राहुल सिंह फौजी ने कहा कि हम सीमा पर देश की सुरक्षा करते हैं, लेकिन देश के अंदर भी सुरक्षा की जरूरत है। प्रधानमंत्री से निवेदन है कि फौजियों को देश के अंदर गद्दारों और दरिंदो को सबक सिखाने की छूट दी जाए तभी समाज सुरक्षित हो पाएगा। इसके पक्ष में हरदोई नगर के सोल्जर बोर्ड चौराहे पर हिंदूवादी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन किया गया व श्रद्धांजलि दी गई।
इस मौके पर अंकित सिंह परमार, हर्ष राज सिंह राहुल, मोहित अग्रवाल, अंकित गुप्ता, विवेक पांडेय, छविराम मुन्ना सिंह, अरुण तोमर, अरुण कुमार, मोहित सिंह मानपुर, अरुण ठाकुर, रमेश सिंह, आशीष अवस्थी, अभिषेक शर्मा, निखिल सिंह, श्रीवर्धन ओमवीर सिंह, गौरव सिंह, गोविंद मिश्रा, तनु सिंह, सुधांशु कश्यप, सुधांशु वर्मा, ठाकुर पवन सिंह, विकास सिंह, आकाश सिंह, दीपू चार्ली, साकिब, नितेश सिंह, नैमिष, कोटिला सोमवंशी, अभिषेक शुक्ला, रोहित श्रीवास्तव इत्यादि लोगों ने मौन धारण कर विरोध किया।
*कैलाश* *कुमार* *गुप्ता*