हरदोई(अशोक कुमार)-बीडीओ टोडरमल नही मानते कोई शासनादेश


जिला हरदोई ता शाहाबाद टोडरपुर ब्लाक के गाँव सलेमपुर राय में खण्ड बिकास अधिकारी टोडरपुर नहीं मानते कोई शासनादेश
जहाँ एक ओर सरकार की मन्शा है कि महिलाओं को मजबूत किया जाये मगर नीचे बैठे अधिकारी अस्थानिय नेताओं के दबाव में मन मानी करते हैं यैसा ही मामला टोडरपुर ब्लाक के सलेमपुर राय का मामला है जहाँ पर दस स्वयम सहायता समूह है जिनमें कोटे का चयन होना था मगर खण्ड बिकास अधिकारी ने शासन की मन्सा का खुल कर बिरोध किया सासन की मन्सा के अनुसार सभी समूहों का आबेदन लेना चाहिए था मगर पहले से ही राजनीति का दबाव के चलते खण्ड बिकास अधिकारी ने केवल दीखाने के लिए चार आबेदन लिए जिससे खण्ड बिकास अधिकारी अपने ही चहेते को कोटा दे सके इससे ये पता चलता है कि शासन की साफ मन्सा पर यैसे अधिकारी पलीता लगा रहे हैं जब की जब समूहों में ही कोटा बितरण होना था तो फिर सभी समूहों का आबेदन लेना चाहिए था मगर यैसा नहीं हुआ इससे पता चलता है कि खण्ड बिकास अधिकारी पहले से ही किसी एक को कोटा देने का मन बना कर उपास्थि हुए थे

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय