अमेठी(सचिन यादव ब्यूरो)-बड़ी सियासत का उदाहरण बन सकता है बन्दोईया हत्याकाण्ड
*बड़ी सियासत का उदाहरण बन सकता है बंदोइया हत्या कांड*
*मेरे परिवार को साजिश के तहत फसाया गया-आशीष त्रिपाठी*
*बंदोइया हत्या कांड*
अमेठी 31 अक्टूबर 2020 जिले के बंदोइया हत्या कांड मे आरोपी बनाये पक्ष की तरफ से पत्रकार आशीष त्रिपाठी ने जारी बयान मे कहा गया है कि उनके परिवार के सदस्यो को एक साजिश के तहत फसाया गया है,
आशीष ने कहा है कि उनके परिवार को फसाने के लिए बडी साजिश कुछ लोगो ने रची है जब कि उनका परिवार घर मे था और उनके घर मे शीशी टी बी कैमरे भी लगे है जो इसके गवाह है जिसके फुटेज पुलिस ले गयी है,
आशीष ने कहा कि वे चाहते है कि पूरे मामले की निष्पक्ष पक्ष जाँच हो और सही अपराधी को सजा मिले , श्री त्रिपाठी ने कहा कि मुझे सरकार,प्रशासन एंव पुलिस पर पूरा भरोसा है की इस घटना की सही जाँच होगी और असली आरोपी बच नही पायेगे और निर्दोष फसाये गये मेरे परिवार को लोगो को न्याय मिलेगा,आशीष ने कहा कि मुझे और मेरे परिवार को खतरा है आशंका है कि साजिश करता फिर किसी गहरी साजिश का शिकार उंहे व उनके परिवार को पुन: बना सकते है,आशीष ने बडा खुलासा करते हुए कहा कि उनके द्धारा ही पुलिस को सूचना दी गयी थी,उल्लेखनीय है कि घटाने मे यह चौकाने वाली बात है कि घटना करने वाला कभी पुलिस को फोन करेगा ,इस लिए यह जरूरी हो गया है कि घटना की जाँच गंभीरता और इमानदारी से होनी चाहिए गुनाहो के असली चेहरे सामने आ सके ताकि आम जन मानस का पुलिस व खाकी पर जो भरोसा है वह कायम रह सके क्योकि समाज मे सब को जीने व रहने का अधिकार है ।