सुल्तानपुर(आशुतोष उपाध्याय)-ग्रामीणों ने कमनगढ़ प्रधान सेक्रेटरी पर लगाया गम्भीर आरोप

*प्रधान और ग्राम विकास अधिकारियों पर ग्रामीणों ने लगाया गंभीर आरोप*

 *योगी सरकार में शौचालय के नाम पर भ्रष्टाचार पीली ईट व बालू से शौचालय का कराया जा रहा है निर्माण*
*सोशल मीडिया पर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों का वीडियो तेजी से हो रहा है वायरल*



सुल्तानपुर--- सुल्तानपुर के दुबेपुर विकास खंड के कमनगढ गांव में सामूहिक शौचालय निर्माण कार्य में अनियमितता ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप सोशल मीडिया पर हो रहा है वीडियो वायरल शौचालय का निर्माण 

*क्या है पूरा मामला* दरअसल ये पूरा मामला सुल्तानपुर जनपद के दुबेपुर विकासखंड के कमनगढ़ गांव से जुड़ा हुआ है जहां पूर्व प्रधान कमनगढ़  ने  आरोप लगाया है ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी पर कई गंभीर आरोप लगाया है सामूहिक  निर्माण कार्य में अनियमितता   और शौचालय निर्माण कार्य में पीले   ईट से निर्माण कराया जा रहा है तो वही गांव में  कोरोना वैश्विक महामारी में एक बड़े भ्रष्टाचार की आशंका पूर्व प्रधान   ने जताई है उन्होंने कहा कि ग्रामसभा में सीमेंटेड कुर्सी व डस्टबिन घोटाला भी किया गया है जिसके लिए वह जिला अधिकारी से शिकायत कर के मामले की जांच कराएंगे   अब देखने वाली बात यह होगी कि सुल्तानपुर के तेजतर्रार जिला अधिकारी रवि कुमार गुप्ता मामले में क्या संज्ञान लेते हैं और दोषियों पर क्या कार्रवाई होती है

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय