अयोध्या(पण्डित गजानंद शास्त्री)-नेहा रंजन ने बढ़ाया जनपद के नाम
*बिग ब्रेकिंग न्यूज़*
*नेहा रंजन ने बढ़ाया अयोध्या वासियों का मान उत्तराखंड से जीत कर बॉक्सिंग चैंपियन में गोल्ड मेडल प्राप्त किया*
अयोध्या
एक गरीब परिवार की बेटी ने बढ़ाया अयोध्या जिले का मान उत्तराखंड में सिलेक्शन होने के बाद धन का अभाव था मेरे माता पिता ने इधर उधर से चंदा लेकर मुझे बॉक्सिंग चैंपियन शिप के लिए भेजा गया था इस अयोध्या की बेटी ने चंदे के पैसे से एकत्रित होने के बाद उत्तराखंड में जीत हासिल कर अपने माता पिता का मान व अयोध्या जिले का नाम रोशन किया।