कौशाम्बी(अनित कुमार दूबे)-प्रमुख सचिव ने जिले के विकास कार्यो की परखी हकीकत

*प्रमुख सचिव ने जिले के विकाश के विकाश कार्यों  हकीकत परखी*

*कौशाम्‍बी* प्रमुख सचिव भुवनेश कुमार ने कौशाम्‍बी के अधिकारियों के साथ सम्राट उदयन सभागार मे बैठक कर कार्यों के प्रगति की हकीकत खगाली |जिलाधिकारी अमित कुमार सिह के कार्य से संतुष्ट रहे |एक बजे सम्राट उदयन सभागार से निकलकर नगर पंचायत सराय आकिल के सफाई व्यवस्था को का निरीक्षण किया |इसके बाद नेवादा विकाश खण्ड के बेैर आमद करारी के अस्थाई गौवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण किया |प्रमुख सचिव ने सुखलाल पुत्र राम खेलावन पाल निवासी दरियापुर को एक गाय दिया |गाय पाकर किसान खुश हो गया |वहा से प्रमुख सचिव कोविड-19 के तहत एल-1 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मंझनपुर का निरीक्षण किया |और कोविड -19 एल -1 आश्रम पद्धति विद्यालय बरैसा का निरीक्षण किया |ग्राम पंचायत पहाड़पुर के सुधवर मे सफाई व्यवस्था,संचारी रोग ,सर्विलांश से सम्बंधित बिन्दुओ पर निरीक्षण व जांच किया |जांच के दौरान किसी तरह की टिप्पणी न करने कारण ऐसा प्रतीत होता है सभी कार्यों से संतुष्ट रहे।
*अनित कुमार दुबे मण्डल ब्यूरोचीफ देवप्रभात समाचारपत्र कौशाम्बी मण्डल प्रयागराज*

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय