कौशाम्बी(अनित कुमार दूबे)-पीस कमेटी की हुई बैठक

*एसडीएम व सीओ ने किया करारी थाना में बारह वफ़ात को लेकर पीस कमेटी बैठक*

*कौशम्बी करारी* थाना में हुई पीस कमेटी की बैठक मंझनपुर एसडीएम व सीओ सचिदानंद पाठक की मौजूदगी में परावफ़ात को लेकर हुई बैठक करारी थाना क्षेत्र के सभी मुस्लिम धर्म गुरुओं की मौजूदगी में की गई बैठक बैठक में बाराह रबीउल अव्वल को सभी मुस्लिम भाई की मौजूदगी में अधिकारियों ने अपील की है कि आप अपने त्योहार को शांति ढंग से मनाएँ शोसल डिस्टेंसिंग का भी रखे पूरा ख्याल मास्क लगा होना चाहिए समय समय पर अपने हांथों को सेनेटाइज़ करते रहना है 
अधिरियो ने अपील कर के कहा की शांति ढंग से अपने त्योहार को मनाए किसी प्रकार की आशांति न फैलने पाए मंझनपुर सीओ सचिदानंद पाठक ने सभी से अनुरोध करते हुए कहा कि  डीजे व भारी साउंड पर मनाहीयत है इस पर पालन करें ताकी किसी प्रकार से आवेवस्था न फैलने पाए इसी बीच करारी इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने सभी मुस्लिम धर्म गुरुओं से कहा किसी प्रकार की कोई समस्या होतो तुरंत हमारे नम्बर पर निसंकोच काल कर अपनी समस्या को बता सकते है आपकी पूरी मदद की जाएगी इसी बीच थाना अध्यक्ष अशोक कुमार एस एस आई राकेश चंद्र शर्मा एस आई गौरव तिर्वेदी मौलाना इमरान  सरदार हुसैन आदि लोग मौजूद रहे
*अनित कुमार दुबे मण्डल ब्यूरोचीफ देवप्रभात समाचारपत्र कौशाम्बी मण्डल प्रयागराज*

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय