बल्दीराय(शिव प्रकाश तिवारी)-मार्ग दुर्घटना में राहगीर हुआ गम्भीर रजप से घायल
*ब्रेकिंग/बल्दीराय*
*तेज रफ्तार बाइक सवार अनियंत्रित होकर जा गिरा गड्ढे में,हुआ गंभीर रूप से घायल*
बल्दीराय/ सुल्तानपुर- तेज रफ्तार बाइक सवार अचानक बल्दीराय क्षेत्र के जग्गी बाबा कुटी के समीप गड्ढे में जा गिरे उस बाइक पीछे एक और युवक बैठा था बाइक की रफ्तार तेज होने की वजह से अनियंत्रित हो गई जो जा के गड्ढे में जा गिरी जिसकी वजह से चालक व सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए दोनों बेहोशी की हालत में वहां पर गिरे मिले स्थानीय लोगों ने बल्दीराय पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंचकर 108 एंबुलेंस को बुलाकर दोनों को बल्दीराय सी एच् सी इलाज हेतु रवाना किया जानकारी के अनुसार ये दोनों युवक बल्दीराय क्षेत्र के गांव बेही के रहने वाले हैं।