अधिकारियों ने पलिया पॉवर हाउस पर में विद्युत कैंप लगाकर जहां 70 हजार रूपए से अधिक का विद्युत बकाया बिल बसुल किया
विद्युत कैंप लगाकर बसुला 70 हजार से ज्यादा का विद्युत बकाया बिल
अशोक कुमार ब्यूरो चीफ
देवप्रभात समाचारपत्र हरदोई
हरदोई।हरपालपुर
विद्युत विभाग के द्वारा आयोजित समाधान शिविर में आज विद्युत विभाग के अधिकारियों ने पलिया पॉवर हाउस पर में विद्युत कैंप लगाकर जहां 70 हजार रूपए से अधिक का विद्युत बकाया बिल बसुल किया उधर बड़े बकायेदारों पर विभाग की टीम ने कार्यवाही करते हुए उनके घरों की बिजली कट दी उनको नोटिस देते हुए बिजली बिल जमा करने को कहा।विद्युत विभाग की टीम द्वारा कि कार्यवाही से जहां विद्युत उपभोक्ताओं में भय का माहौल व्याप्त है।उधर विद्युत कैंप में बिजली बिल सुधारने,मीटर लगाने का कार्य किया गया।इस मौके पर उपखंड अधिकारी डीएन कुमार अवर अभियंता वीरेंद्र रावत टीजी टू मो. अलीम, सुनील कुमार,सूर्यकांत लाइनमैन पंकज कुमार, जितंद्र कुमार उर्फ लल्ला, कैलाश, नाजिम, विमल कुमार, गोविंद, ओमजी, रोहित, मनोज कुमार,सत्येन्द्र,अश्वनी कुमार मीटर रीडर राहुल शुक्ला मौजूद रहे।