शाहजहांपुर(अनुराग पांडेय)मेडिकल रिपोर्ट में हुई बलात्कार की पुष्टि

बालिका के साथ बलात्कार में  मेडिकल जांच रिपोर्ट के अनुसार हुई रेप की पुष्टि,

 7 वर्षीय बालिका के साथ हुए रेप कांड में खुदागंज एवं आसपास के क्षेत्र मे छाया दहशत का माहौल

इससे पूर्व में भी आरोपी युवक के पिता  ने  15 दिन पूर्व गांव के ही पड़ोसी युवक पप्पू पुत्र कुबेर लाल की काट दी थी नाक

देवप्रभात समाचार शाहजहाँपुर/मंडल ब्यूरो बरेली

खुदागंज -गुरुवार रेप मामले के मुख्य आरोपी अमित को पुलिस ने घटनाक्रम के 30 मिनट के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया था यह कोई नया विषय नहीं है आरोपी युवक के परिवार में ऐसे दुष्कर्म एवं घटनाक्रम करने के कई मामले पूर्व में भी देखे जा चुके हैं जिसमें उसके पास पड़ोसी   उसका दुर्व्यवहार तथा गांव में उसकी सभी अच्छी छवि ना होना इसका प्रमाण  दे रहे है ।

आपको बता दें आरोपी युवक के पिता सतपाल ने अपने साथ काम करने गए अलीगढ़ पड़ोसी साथी पप्पू की कोई छोटी कहासुनी में नाक काट ली थी जिसमें पीड़ित पक्ष ने थाना खुदागंज में शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें कुछ लोगों ने फैसला करा कर मामले को रफा-दफा कर दिया था! 

आरोपी युवक के पिता का आचरण शुरू से ही विवादित रहा है जो कि इससे पूर्व जनपद के ही तहसील तिलहर के गांव हसनापुर में रह रहा था जहां इस के आचरण को लेकर इसकी लोगों से नहीं बनती थी जिसके चलते यह खुदागंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव कपूरापुर में विगत पिछले 15 वर्ष पूर्व ही आकर रहने लगा था! 


गांव में पसरा सन्नाटा पुलिस बल तैनात


गुरुवार को हुए रेप कांड के चलते कपूरापुर गांव में गलियों में सन्नाटा पसरा हुआ है गांव की महिलाओं ने अपनी  ममता मे इसकदर  ने अपने बच्चों को अपने गले से लगा कर रख लिया 

कोई भी इस घटनाक्रम को हल्के में नहीं ले रहा है संपूर्ण ग्राम वासी अपने नौनिहालों को घर में कैद किए हुए हैं जिससे कि भविष्य में कोई और अमित ऐसा कुकृत्य करने को ना उत्पन्न हो जाए और किसी मां का लाल या बेटी उनकी हवस की भेट पर ना  चढ जाए गांव की शांति व्यवस्था को पहिए पर लाने के लिए पुलिस बल लगातार अपनी चहल पहल बनाए हुए हैं और लोगों को प्रशासन का भरोसा देकर उनके साथ खड़े रहने की बात खुदागंज पुलिस कर रही है संपूर्ण गांव में गली गली में पुलिस गश्त कर रही है!

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय