अमेठी(रवीन्द्र कुमार यादव)-बन्दोईया गांव में प्रधान को दी आर्थिक सहायता
अमेठी :बसपा के सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर पूर्व मंत्री गया चरण दिनकर के नेतृत्व में बन्दोईया गांव में प्रधान पति के हत्या मामले में प्रधान छोटका पचास हजार की आर्थिक मदद दी।वही पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए विधानसभा में मामले को उठाने की बात कही ।
रविवार को बंदोईया ग्राम प्रधान के पति के हत्या मामले में परिवार को सांत्वना देने पहुंचे बसपा के पूर्व मंत्री गया चरण दिनकर ने प्रदेश सरकार को जमकर कोसा वही प्रदेश दलितों व पिछड़ों के साथ अत्याचार के पीछे प्रदेश सरकार पूरी तरह फेल है जिससे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस्तीफा दे देना चाहिए आए दिन प्रदेश में अपराधियों का बोलबाला का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा हैं। जिससे योगी जी अपने मठ वापस चले जायें मुख्यमंत्री पद संभाला नहीं जा रहा है।
-पीड़ित परिवार की मांग को प्रदेश सरकार सरकार तक पहुंचाने का का भरोसा दिलाया।वही पीड़ित परिवार को 50000 की आर्थिक सहायता देकर पार्टी के साथ हर संभव मदद करने की बात कहीं ।