हरदोई(अशोक कुमार)-ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी की मनमानी से ग्रामीण त्रस्त
ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी की दबंगई ग्राम प्रधान सुशील कुमार सेक्रेटरी अर्चना पाठक
अशोक कुमार ब्यूरो चीफ हरदोई
देवप्रभात समाचारपत्र हरदोई
ग्राम लालपुर ब्लाक शाहाबाद तहसील शाहाबाद जिला हरदोई की घटना जो सावित्री पाति का नाम अनिल जो अवास के पात्र है फिर अवास के लिए दर दर भटक रहे जो अपनी फरियाद ले कर प्रधान के पास तो प्रधान सुशील कुमार बोले तुम जैसे चमारो को कलोनी कभी नहीं दूगा उसके डी एम और एस डी एम को लिखित प्रथना पत्र दिया कोई जाच नही हुई जो अधिकारी आया वो प्रधान के यहा चाय पानी करके मुझे अपात्र कर देता है जब की मेरा घर कच्चा और झोपड़ी पड़ी हैं