अमेठी(सचिन यादव)-बेटे को गायब करने वालो के खिलाफ नही दर्ज हो रही रिपोर्ट,पीड़िता मां ने की शिकायत

ब्रेकिंग अमेठी(उत्तरप्रदेश)

*बेटे को गायब करने वालों के खिलाफ जायस पुलिस नहीं दर्ज कर रही मुकदमा,अवैध सम्बन्ध में अनहोनी की आशंका, पीड़ित माँ ने एस०पी व डी०एम से की शिकायत*

मामला उत्तरप्रदेश के अमेठी जनपद के जायस कस्बे का है पीड़िता किताबुलनिशा पत्नी स्वर्गीय जब्बार निवासी कस्बा जायस ने अमेठी एस०पी दिनेश सिंह व जिलाधिकारी अरुण कुमार को दिए शिकायती पत्र में लिखा है कि उनका पुत्र खुर्शीद आलम अपनी पत्नी मशहरी एवम कलीम पुत्र नादिर,कंचाना मोहल्ला जायस,हयात,अमजद पुत्र हयात निवासी तकिया पोस्ट सत्थिन थाना शुकुलबाजार जनपद अमेठी जो कि खुर्शीद आलम का साला है के साथ 01 माह पूर्व शहर में मजदूरी करने को कहकर गए थे।

दिनांक 11-11-2020 को ख़ुर्शीद आलम की पत्नी मशहरी बाइक से किसी के साथ मेरे घर जायस आई और कपड़े,जेवरात व जरूरी सामान बैग में भरकर लेकर जाने लगी तो पीड़िता ने पूँछा की खुर्शीद कहाँ है तो मशहरी ने कहा हमे पता नहीं कहाँ है।

पीड़ित माँ को शक हुआ तो बेटे खुर्शीद के मोबाइल नम्बर-7704904773 पर सम्पर्क करना चाहा लेकिन मोबाइल सुईच ऑफ था।

पीड़िता ने तब जायस कोतवाली में लिखित तहरीर दी,लेकिन आज तक कार्यवाई नहीं हुई।

पीड़िता ने यह भी लिखा है कि कलीम पुत्र नादिर का मशहरी से नाजायज सम्बन्ध पहले से थे और उसी ने मेरे बेटे खुर्शीद को गायब कर दिया है ,और जायस पुलिस ने कलीम को गिरफ्तार भी किया है,फिर भी खुर्शीद का अभी तक पता नहीं चल सका है।

पीड़िता किताबुलनिशा ने अमेठी एस०पी व जिलाधिकारी से दोषियों के ऊपर मुक़दमा दर्ज कर कार्यवाई किये जाने की मांग की है।




*अमेठी से सचिन यादव की रिपोर्ट ।*

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय