सुल्तानपुर(अशोक शुक्ला एडवोकेट)हत्या प्रयास आरोपी की पुलिस कस्टडी रिमांड बढ़ी

*हत्या प्रयास आरोपी की पुलिस कस्टडी  रिमांड पड़ी* 

 *रिपोर्ट  :अशोक  शुक्ला* 

====================
मामला थाना कोतवाली नगर के अमिलिया कला का है जहां पर हत्या के प्रयास आरोपी मुकदमा अपराध संख्या 1038/20 अंतर्गत धारा 147 /148/ 149/ 307 /452 के तहत न्यायालय में आत्मसमर्पण कर जिला कारागार चला गया था। आरोपी पर इंद्रजीत यादव पर गोली चलाने सहित कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है । *उप निरीक्षक रामप्रकाश यादव  को 0 नगर* द्वारा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के यहां आरोपी की पुलिस कस्टडी असलहा  बरामदगी  हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया। न्यायालय  पुलिस  कस्टडी रिमांड पर  संज्ञान लेते हुए *आरोपी विपिन  यादव सुत रामअवतार निवासी अमलिया कला थाना  को नगर*  की पुलिस कस्टडी   रिमांड स्वीकार  कर एक दिन  के लिए  पुलिस  कस्टडी  रिमांड  को स्वीकार  कर लिया ।

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय