अमेठी(सचिन यादव)-अमेठी में महाराष्ट्र सरकार का फूंका पुतला



  अमेठी में महाराष्ट्र सरकार का फूंका गया पुतला*




मुसाफिरखाना अमेठी।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद तहसील इकाई मुसाफिरखाना के कार्यकर्ताओं द्वारा आज दोपहर को राष्ट्रवादी पत्रकार  अर्नब गोस्वामी के साथ हुए दुर्व्यवहार एवं बिना किसी वारंट के हिरासत में लेने के विरोध में  मुसाफिरखाना बस अड्डा गेट  पर महाराष्ट्र सरकार का पुतला फूंक कर विरोध जताया गया और मुसाफिरखाना एसडीएम महोदय द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदय  जी को  ज्ञापन दिया गया जिसमें प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राहुल कौशल विद्यार्थी ने कहा की पत्रकार अर्णब गोस्वामी पर ऐसा दुर्व्यवहार महाराष्ट्र सरकार द्वारा किया गया कार्य निंदनीय है चौथे स्तंभ पर किया गया महाराष्ट्र सरकार द्वारा कराया गया बिना वारंट के गिरफ्तार काफी निंदनीय है हम सब विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता महाराष्ट्र सरकार की घोर निंदा करते हैं जिसमें जिला संगठन मंत्री प्रसून, जिला संयोजक अभय सिंह, एसएफडी जिला संयोजक प्रवीण पांडे, तहसील मीडिया संयोजक रितेश तिवारी, जिला कार्यसमिति सदस्यअखिलेश पांडे , अक्षय शुक्ला, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



*अमेठी से सचिन यादव की रिपोर्ट ।*

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय