सुल्तानपुर(आशुतोष उपाध्याय)-नाले की जमीन कब्जाने के खेल में प्रशासन मौन

ब्रेकिंग 

सुलतानपुर 

नाले की ज़मीन को कब्जाने की मची होड जिला प्रशासन मौन।

जिला सुलतानपुर के सदर तहसील मक्सूदन स्कूल के पीछे नाले का है मामला। 

राजस्व कर्मी ही कर रहा नाले को वेखौफ होकर कब्जा नही है जिला प्रशासन का कोई भय। 

सरकार की मन्शा को फेल करने पर तुला है राजस्व कर्मी नाले को कब्जा कर बनावा रहा बहु इमारती मकान। 

शहर की आबादी को जल भराव से बचाने के लिए वनाया गया था नाला उस पर भी अब भूमाफिया राजस्व कर्मी की टिकी निगाह। 

राजस्व विभाग में दम खम रखने वाले लेखपाल पद पर तैनात लाल जी शर्मा के द्बारा वनवाया जा रहा नाले को पाट कर बहु इमारती मकान।

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय