अमेठी(सचिन यादव)-चौरसिया युवा महासभा की बैठक सम्पन्न

अमेठी न्यूज 

*चौरसिया युवा महासभा की बैठक हुई संपन्न*


जगदीशपुर अमेठी = चौरसिया  युवा महासभा अमेठी के द्वारा आज उत्तर प्रदेश के  दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री श्री राम लखन पटेल जी को अंगवस्त्र व चौऋषि मुनि की प्रतिमा देकर डाकबंगला जगदीशपुर पर किया सम्मानित। चौरसिया युवा महासभा अमेठी जिला अध्यक्ष राम शंकर चौरसिया मोहबतपुर ग्राम प्रधान भागीरथ चौरसिया उपाध्यक्ष विनय चौरसिया, रोहित, राम कुमार यादव जिला प्रवक्ता प्रशान्त चौरसिया के प्रतिनिधि अंकुर शर्मा व जिला प्रभारी प्रवीण चौरसिया आदि लोग मौजूद रहे ।


*अमेठी से सचिन यादव की रिपोर्ट ।*

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय