हरदोई(अजय पांडेय)-हरदोई की खास खबरों के लिये देखे एक रिपोर्ट


हरदोई जनपद की खास खबरे-------                                   रिपोर्ट अजय पांडेय ब्यूरो    
1                                                                                                                                               हरदोई। आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत बच्चों, किशोरियों, गर्भवती को स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से राशन वितरण सोमवार से शुरू हो गया। सुरसा विकासखंड के ग्राम बख्तावर पुरवा के आंगनबाड़ी केंद्र में वितरण की शुरुआत सीडीओ निधि गुप्ता वत्स की देखरेख में हुई।

आंगनबाड़ी केंद्रों में बाल विकास पुष्टाहार विभाग की ओर से राशन, मीठा दूध और घी उपलब्ध कराने का निर्देश है। अब इसका वितरण स्वयं सहायता समूहों से होना है। सोमवार को बख्तावरपुरवा में सीडीओ निधि गुप्ता वत्स ने डीपीओ बुद्धि मिश्रा, उपायुक्त स्वत: रोजगार विपिन चौधरी की मौजूदगी में प्रीती स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष शशि गुप्ता और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सीता वर्मा से वितरण की शुरूआत कराई। यहां छह माह से तीन वर्ष तक के 57 बच्चे, तीन वर्ष से छह वर्ष आयु वर्ग के 25 बच्चे, एक किशोरी और 22 गर्भवती पंजीकृत हैं। इसके सापेक्ष कुल 41 लाभार्थियों को वितरण किया गया है। अन्य सभी को 13 नवंबर को वितरण किया जाएगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी बुद्धि मिश्रा ने बताया कि राशन उन्हीं लाभार्थियों को दिया जाना है जिनको पूर्व से पोषाहार का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सोमवार को जिले के कुल 12 आंगनबाड़ी केंद्रों पर वितरण की शुरूआत हुई है।
एक नजर में
- जनपद में कुल आंगनबाड़ी केंद्र- 3930
- छह माह से तीन वर्ष तक के बच्चे - 1,77,545
- तीन से छह वर्ष के बच्चे - 85,501
- गर्भवती/धात्री महिलाएं - 71,893
- किशोरी/बालिकाएं- 6,681
- अति कुपोषित बच्चे - 7,413
2

 हरदोई। स्वच्छ भारत मिशन के तहत कूड़े के निस्तारण के लिए मैटेरियल रिकवरी फैसेलटी (एमआरएफ) सेंटर सभी नगर पालिका व नगर पंचायत में बनाए जाएंगे। यहां खाद भी बनाई जाएगी। प्रोसेसिंग प्लांट के लिए मशीनें भी लगाई जाएंगी। इससे पालिका की आय में वृद्धि होगी और कूड़े का सही प्रकार से निस्तारण भी हो सकेगा।

सोमवार को कलक्ट्रेट में कूड़े को निस्तारण के लिए एमआरएफ सेंटर पर क्षमता संवर्धन को लेकर आयोजित कार्यशाला में डीएम अविनाश कुमार ने ये बात पालिका व पंचायत के ईओ से कही। कार्यशाला में नेकाफ इंडिया लिमिटेड के सुधाकर तिवारी, प्रभात व प्रवीण पांडेय ने एमआरएफ सेंटर के निर्माण के बारे में अवर अभियंता को जानकारी दी। उन्होंने निकायों में गीले व सूखे कूड़े का निस्तारण की कार्यविधि भी स्क्रीन पर समझाई। एमआरएफ सेंटर पर सूखे-गीले कूड़े को लाकर उसे अलग कर जो मैटेरियल बचेगा, उसकी खाद तैयार की जाएगी। कार्यशाला में नगर पालिका सदर के ईओ रविशंकर शुक्ला, विमलापति, मुकेश कुमार निगम, अवर अभियंता डीके शाह, जिला परियोजना प्रबंधक एसबीएम पुष्पेंद्र सिंह व अंशुल आदि मौजूद रहे।

3
 हरदोई। प्रत्येक जिले में सतर्कता विभाग की शाखाएं खोले जाने सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर कई बार प्रदर्शन कर चुके माधौगंज निवासी मेवाराम जनता सोमवार को लखनऊ मुख्यमंत्री आवास जाने के लिए साइकिल से निकल पड़े। लेकिन कलक्ट्रेट पहुंचने पर प्रशासन ने उन्हें रोक दिया। उन्हें सात दिन में कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

माधौगंज निवासी मेवाराम जनता भ्रष्टाचारियों द्वारा लूटी गई संपत्ति जब्त कराने, विधवा पेंशन 500 से बढ़ाकर 1000 रुपये प्रति माह करने, माधौगंज मंडी में कर चोरी रोकने समेत कई मांगों को लेकर प्रदर्शन कर ज्ञापन दे चुके हैं। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। सोमवार को उन्होंने साइकिल से सीएम से मिलने जाने की सोची और लखनऊ के लिए निकल पड़े। लेकिन कलक्ट्रेट पहुंचने पर उन्हें रोक लिया गया। एडीएम संजय कुमार सिंह ने उनकी मांगों को सात दिन में पूरा करने की बात कही है।
4
 कछौना। भाकियू (अंबावता गुट) कार्यकर्ताओं ने आठ सूत्री मांगों को लेकर सोमवार दोपहर हरदोई लखनऊ मार्ग पर जाम लगा दिया। पुलिस के समझाने पर भी कार्यकर्ता नहीं माने। दो घंटे बाद एडीएम मौके पर पहुंचे और सभी मांगों पर न्याय संगत कार्रवाई का भरोसा दिया। इसके बाद जाम खुला। इस दौरान मार्ग पर बड़ी संख्या में वाहनों की कतारें लगी रहीं।

भाकियू (अंबावता गुट) के प्रदेश अध्यक्ष अनूप कुमार पांडेय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने 27 अक्टूबर को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया था। इसमें समस्याओं के निस्तारण कराने की मांग की गई थी, लेकिन प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया। सिर्फ आश्वासन मिलते रहे। इससे नाराज भाकियू कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष केे नेतृत्व में सोमवार दोपहर 1: 25 बजे हरदोई-लखनऊ मार्ग पर कछौना चौराहे के पास जाम लगा दिया। कार्यकर्ताओं ने डीएम और सीडीओ को मौके पर बुलाने की मांग की।
दोनों अफसरों को ज्ञापन देने के बाद ही जाम खोलने की बात कही गई। लगभग दो घंटे बाद एडीएम संजय सिंह, सीओ हरियावां एसआर कुशवाहा, संडीला तहसीलदार अंबिका चौधरी ने भाकियू नेताओं से बात कर समस्याओं का निस्तारण जल्द कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद कार्यकर्ता मौके से हटे। इस दौरान भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश कुमार शुक्ला भी मौजूद रहे। हालात देखते हुए कोतवाल संडीला एसपी शुक्ला, बघौली के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र मोहन सरोज, कासिमपुर के प्रभारी निरीक्षक दीपक रघुवंशी, कछौना के प्रभारी कोतवाल राज कुमार तिवारी के अलावा महिला पुलिस भी मौके पर तैनात रही।
ये हैं मांगें
- कछौना में क्रय केंद्र खोला जाए
- त्यौरी मतुआ में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवंटित आवासों की जांच कराएं
- ग्राम पंचायत कामीपुर में कराए गए विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कराएं
- ग्राम पंचायत महरी में चकमार्गों और सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराएं
- किसानों पर दर्ज हो रहे मुकदमे वापस हों
- सीएचसी कछौना में मेडिकोलीगल के नाम पर होने वाले खेल को रोकें
- सभी पात्र किसानों को सम्मान निधि मिले और खाता संख्या सही कराएं
- दो हजार रुपये बकाया होने पर किसानों का विद्युत कनेक्शन न काटा जाए
जाम में फंसी एंबुलेंस निकलवाने में मदद की
कछौना चौराहे पर जाम लगे होने के दौरान एक एंबुलेंस भी जाम में फंस गई। पुलिस कर्मी इस एंबुलेंस को किसी तरह निकलवाने की कोशिश कर रहे थे। जब जाम लगाए भाकियू कार्यकर्ताओं को एंबुलेंस के फंसने की जानकारी मिली तो उन्होंने भी एंबुलेंस के लिए जगह बनवाने में कोई कसर नहीं रखी।
5
 कछौना। भाकियू (अंबावता गुट) कार्यकर्ताओं ने आठ सूत्री मांगों को लेकर सोमवार दोपहर हरदोई लखनऊ मार्ग पर जाम लगा दिया। पुलिस के समझाने पर भी कार्यकर्ता नहीं माने। दो घंटे बाद एडीएम मौके पर पहुंचे और सभी मांगों पर न्याय संगत कार्रवाई का भरोसा दिया। इसके बाद जाम खुला। इस दौरान मार्ग पर बड़ी संख्या में वाहनों की कतारें लगी रहीं।

भाकियू (अंबावता गुट) के प्रदेश अध्यक्ष अनूप कुमार पांडेय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने 27 अक्टूबर को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया था। इसमें समस्याओं के निस्तारण कराने की मांग की गई थी, लेकिन प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया। सिर्फ आश्वासन मिलते रहे। इससे नाराज भाकियू कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष केे नेतृत्व में सोमवार दोपहर 1: 25 बजे हरदोई-लखनऊ मार्ग पर कछौना चौराहे के पास जाम लगा दिया। कार्यकर्ताओं ने डीएम और सीडीओ को मौके पर बुलाने की मांग की।
दोनों अफसरों को ज्ञापन देने के बाद ही जाम खोलने की बात कही गई। लगभग दो घंटे बाद एडीएम संजय सिंह, सीओ हरियावां एसआर कुशवाहा, संडीला तहसीलदार अंबिका चौधरी ने भाकियू नेताओं से बात कर समस्याओं का निस्तारण जल्द कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद कार्यकर्ता मौके से हटे। इस दौरान भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश कुमार शुक्ला भी मौजूद रहे। हालात देखते हुए कोतवाल संडीला एसपी शुक्ला, बघौली के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र मोहन सरोज, कासिमपुर के प्रभारी निरीक्षक दीपक रघुवंशी, कछौना के प्रभारी कोतवाल राज कुमार तिवारी के अलावा महिला पुलिस भी मौके पर तैनात रही।
ये हैं मांगें
- कछौना में क्रय केंद्र खोला जाए
- त्यौरी मतुआ में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवंटित आवासों की जांच कराएं
- ग्राम पंचायत कामीपुर में कराए गए विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कराएं
- ग्राम पंचायत महरी में चकमार्गों और सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराएं
- किसानों पर दर्ज हो रहे मुकदमे वापस हों
- सीएचसी कछौना में मेडिकोलीगल के नाम पर होने वाले खेल को रोकें
- सभी पात्र किसानों को सम्मान निधि मिले और खाता संख्या सही कराएं
- दो हजार रुपये बकाया होने पर किसानों का विद्युत कनेक्शन न काटा जाए
जाम में फंसी एंबुलेंस निकलवाने में मदद की
कछौना चौराहे पर जाम लगे होने के दौरान एक एंबुलेंस भी जाम में फंस गई। पुलिस कर्मी इस एंबुलेंस को किसी तरह निकलवाने की कोशिश कर रहे थे। जब जाम लगाए भाकियू कार्यकर्ताओं को एंबुलेंस के फंसने की जानकारी मिली तो उन्होंने भी एंबुलेंस के लिए जगह बनवाने में कोई कसर नहीं रखी।
6
हरदोई। अक्शिस इंटरटेनमेंट के तत्वावधान में सोमवार को एक होटल में संगीत, नृत्य और अन्य विधाओं में नाम रोशन करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

सोमवार को नघेटा रोड स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में लखनऊ, शाहजहांपुर, बाराबंकी, अयोध्या आदि जिलों से आईं प्रतिभाओं को प्रमाण पत्र व स्मृति चिह्न दिए गए। संगीत के क्षेत्र में नाम रोशन करने वाली आस्था त्रिवेदी व अनुषा त्रिवेदी, अमीषा और लखनऊ की मीथिका द्विवेदी, ऐमन जावेद फारूकी शामिल रहीं। नृत्य में उर्वी पांडेय, कनिष्का दत्त, अवनी शुक्ला, इशिका श्रीवास्तव, श्रेया बिंदल, काश्वी गुप्ता, इप्शिता अरोरा, नरून शुक्ल सम्मानित किए गए। फैशन शो में अधिराज सिंह, अर्पित सिंह, श्रेया श्रीवास्तव, श्रुति अग्निहोत्री, अनन्या त्रिपाठी, स्मृति पटेल, नेहा सिंह, टीना पाठक, साक्षी वर्मा व जागृति मिश्रा, पारूल रस्तोगी, शिवा सिंह, सुल्तान व सादिक सैदी आदि को सम्मानित किया गया। शो की मैनेजिंग डायरेक्टर रूबी सिंह, रेनू दत्त और इवेंट डायरेक्टर, अक्षय आनंद, गौरव, आयुषी अस्थाना व नवल किशोर व ओम टंडन, अंशु गुप्ता, निधि शुक्ला ने प्रतिभाओं का उत्साह बढ़ाया। इस मौके पर शो के आयोजक प्रायुश, सहयोगी सूरज सिंह व अर्पित सिंह आदि मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय